जोन स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ TLM प्रतियोगिता हुई सम्पन्न
जोन स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ TLM प्रतियोगिता हुई सम्पन्न
अभनपुर
शिक्षा विभाग द्वारा समग्र शिक्षा के महत्वपूर्ण कार्यक्रम राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत संकुल केंद्र परसदा विद्या मन्दिर,रवेली व टेकरी के संयुक्त तत्वाधान में ज़ोन स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ शिक्षण अधिगम सामग्री(T L M) निर्माण एवम प्रदर्शनी प्रतियोगिता शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला टेकारी में सम्पन्न हुई।
जिसमे 10 प्राथमिक शाला व 9 पूर्व माध्यमिक शाला के नवाचारी शिक्षकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का आयोजन संकुल समन्वयक श्री बुद्धेश्वर बघेल,श्री टिकेन्द्र साहू, श्री राजेश सोनकर द्वारा किया गया अतिथि के रूप में प्राचार्य हाई स्कूल रवेली श्रीमती प्रतिमा अग्रवाल व हायरसेकंडरी टेकारी प्राचार्य श्रीमती जे जे वर्मा ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दी।
निर्णायक के रूप में श्री उमेश दुबे व्यख्याता हायरसेकंडरी परसदा श्री आर से साहू व्याख्याता हायरसेकंडरी टेकारी व श्रीमती रेखा शर्मा व्यख्याता हाई स्कूल रवेली रहे।
सभी शिक्षकों ने अपनी नवाचारी गुणों का मूर्त रूप में प्रदर्शन किया
की कैसे हम शून्य बजट में भी बेहतर शिक्षण अधिगम सामग्री का निर्माण कर बच्चों को सरल तरीके से किसी भी अवधारणा को समझा सकते हैं।
उक्त आयोजन विज्ञान गणित व प्रौद्योगिकी विषय पर आधारित रहा।
प्रतियोगिता का परिणाम निम्नानुसार रहा
पूर्व माध्यमिक स्तर
श्री रिखीराम साहू
MS आमदी प्रथम
श्री मनोज माहेश्वरी
MS टेकारी द्वितीय
श्रीमती सीमा वर्मा
MS परसदा तृतीय
प्राथमिक स्तर
श्रीमती चित्रलेखा सोनकला
PS मुंडरा प्रथम
श्री रोहित नागवंशी
PS आमदी द्वितीय
श्री मोरजध्वज सिंह पैकरा
PS आबादी पारा परसदा तृतीय
कार्यक्रम का संचालन व सम्पूर्ण प्रबंधन संकुल समन्वयकों द्वारा किया गया।