जोन स्तरीय कबाड़ से जुगाड़(TLM) प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

जोन स्तरीय कबाड़ से जुगाड़(TLM) प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता

 जोन स्तरीय कबाड़ से जुगाड़(TLM) प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता



पोंड -चम्पारण 

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांपाझर में संपन्न हुआ। जोन चांपाझर जिसमे संकुल चांपाझर, पोंड, टीला के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं के  कुल 30 शिक्षकों ने गणित, विज्ञान एवं टेक्नोलॉजी पर आधारित TLM का प्रदर्शन किया एवं प्रस्तुतिकरण दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री पुरुषोत्तम लाल साहू प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांपाझर, मुख्य अतिथि श्रीमती दीपिका माहेश्वरी प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोंड, विशेष अतिथि श्री प्रवीणचंद्र साहू प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टीला ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान किया।



कार्यक्रम का प्रारंभ माता सरस्वती की प्रतिमा की पूजा,अर्चना एवं दीप प्रज्वलन से हुआ।सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न से सम्मानित किया गया।  इस प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक स्तर में प्रथम स्थान श्रीमती खुशबू मिश्रा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चांपाझर, द्वितीय स्थान श्री नागेंद्र कुमार कंसारी शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पोंड, तृतीय स्थान श्रीमती मोंगरा साहू शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पोंड ने प्राप्त किया। प्राथमिक स्तर पर प्रथम स्थान श्रीमती मंजू यदु शासकीय नवीन प्राथमिक शाला चांपाझर, द्वितीय स्थान श्री योगेन्द्र कुमार ध्रुव शासकीय प्राथमिक शाला टीला, तृतीय स्थान श्री चेतन लाल धीवर शासकीय नवीन प्राथमिक शाला चांपाझर ने प्राप्त किया। विजेताओं को अतिथियों ने अपने करकमलों से मोमेंटो प्रदान किया। कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में श्रीमती कादम्बिनी पाल व्याख्याता, श्री बसंत कुमार ध्रुव व्याख्याता, श्रीमती मीता राठिया व्याख्याता एवं अतिथिगण ने भूमिका निभाई। सभी प्रतिभागी शिक्षको एवं निर्णायको को पेन डायरी से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संकुल समन्वयक पोंड श्री नागेंद्र कुमार कंसारी, संकुल समन्वयक चांपाझर श्री धनेश ध्रुव, संकुल समन्वयक टीला श्री अजय दास, प्रतिभागी शिक्षको, निर्णायको ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम का मंच संचालन श्री नागेंद्र कुमार कंसारी संकुल समन्वयक पोंड द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन श्री पुरुषोत्तमलाल साहू प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांपाझर द्वारा किया गया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads