नवापारा नगर के ब्रह्मदत्त शर्मा जी राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम "वतन की उड़ान" द्वारा सम्मानित
नवापारा नगर के ब्रह्मदत्त शर्मा जी राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम "वतन की उड़ान" द्वारा सम्मानित
नवापारा (राजिम)
विगत दिनों राजधानी रायपुर के मेडिकल कालेज के सभागार में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित "वतन की उड़ान"प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को एवम देश भर के विशिष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया गया, नगर के उनमें से एक नगर के ब्रह्मदत्त शर्मा को भी इस गरिमामय मंच से सम्मानित किया गया,
राज्यसभा के सांसद पद्मभूषण धर्माधिकारी श्री वीरेन्द्र हेगड़े जी एवम बृजमोहन अग्रवाल ने उन्हें स्मृति चिन्ह, शाल, श्रीफल, प्रमाणपत्र एवम परम पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी लिखित "मूक माटी"पुस्तक देकर सम्मानित किया श्री नंदकुमार साय अध्यक्ष उद्योग विकास निगम, स्वामी नर्मदानंदजी,(अमरकंटक) उज्ज्वल पाटनी सहित विभिन्न गणमान्य लोग इसमें उपस्थित थे, ब्रह्मदत्त शर्माजी के इस सम्मान पर डॉ राजेंद्र गदिया, संजय शैलेष सिंघई, रमेश चौधरी, गिरधारी अग्रवाल, आर बी शर्मा सर सहित ईष्ट मित्रों ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त की एवम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।