मंत्रालय संचालनालय एवं पर्यावास में चला मतदाता जागरूकता अभियान
मंत्रालय संचालनालय एवं पर्यावास में चला मतदाता जागरूकता अभियान
आरंग
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कलेक्टर रायपुर सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एसडीएम आरंग अतुल विश्वकर्मा के निर्देशन में आरंग विधानसभा के अंतर्गत आने वाले मंत्रालय महानदी भवन, संचनालय इंद्रावती भवन, एवं पर्यावास में ईवीएम प्रदर्शन मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत मास्टर ट्रेनरों ने 500 से अधिक लोगों को जागरूक करने में सफल रहे। इस दौरान ईवीएम प्रदर्शन में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से संबंधित कई तरह की भ्रांति भरे प्रश्न भी सामने आए जिसे ईवीएम के सफल प्रदर्शन के द्वारा समाधान किया गया, तथा वाणिज्य उद्योग विभाग, खाद्य विभाग, जनसंपर्क विभाग, श्रम विभाग, आपदा प्रबंधन, पशुपालन , आदिम जाति, आवास एवं पर्यावरण, पंचायत विभाग , महिला बाल विकास एवं गृह निर्माण पर्यावरण मंडल आदि विभागों के कर्मचारी अधिकारी के साथ-साथ आम जनमानस की भी सहभागिता रही।
साथ ही उन्हें ऑनलाइन वोटर सर्विस पोर्टल (vsp) एवं व्हाट्सएप नंबर 7883500531 की भी जानकारी दी गई। इस अभियान में निष्पक्ष प्रलोभन रहित मतदान की लोकतांत्रिक शपथ भी कराई गई ,इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर शिक्षक गण महेंद्र कुमार पटेल, अरविंद कुमार वैष्णव ,भानु प्रताप डहरिया, संतोष साहू, विनय कुमार अग्रवाल, योगेंद्र देवांगन के साथ-साथ दीपांशु काबरा परिवहन आयुक्त, एमएल पवार अवर सचिव वाणिज्य उद्योग विभाग,आलोक चांडक सहायक संचालक,रीना बाजपेयी जिला महिला बाल विकास अधिकारी,परमेश्वर सिंह ठाकुर, अनुभाग अधिकारी संतोष महिलांग, रघुनंदन साय, गुलाब साव, प्रतिभा पंचभावे, सौरभ शर्मा उपमुख्य कार्यपालन अधिकारी सुडा एवं एएसओ आरती भोसले, दीपेश कुमार शर्मा, चंद्रकांत पांडे, पवन कुमार कोषाध्यक्ष एवम तहसीलदार विनोद साहू, नायब तहसीलदार श्रुति शर्मा, तथा तहसील से राकेश साहू, राहुल इंदुरकर, रामबिशाल पैकरा, मंत्रालय कर्मचारी संघ एवं सुरक्षा प्रहरी आरक्षक गण एवं युवाओं, महिलाओं सहित बड़े बुजुर्गों की भी सहभागिता रही।