छात्राओं को मिलीं सायकिलें गुरुजनों का हुआ सम्मान सभी के चेहरों पर छाई मुस्कान - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

छात्राओं को मिलीं सायकिलें गुरुजनों का हुआ सम्मान सभी के चेहरों पर छाई मुस्कान

 छात्राओं को मिलीं सायकिलें गुरुजनों का हुआ सम्मान सभी के चेहरों पर छाई मुस्कान



*विधायक ने कहा गुरुजन न होते तो न होता चंद्रयान*

    सुरेन्द्र जैन /धरसींवा 

     शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारागाव में स्कूली छात्राओं  को सायकिल वितरण व शिक्षक दिवस के एक दिन पूर्व ही क्षेत्र की महिला विधायक श्रीमति अनिता योगेंद्र शर्मा ने गुरुजनों का सम्मान किया तो गुरुजनों व शिष्यों के चेहरों पर मुस्कान छा गई।





   इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक ने गुरुजनों के सम्मान में बोलते हुए कहा कि गुरुजन अर्थात शिक्षक न होते तो चंद्रयान ही न होता क्योकि आज यदि हम चंद्रमा पर पहुचे है तो उसकी जड़ शिक्षक हैं जिन्होंने बच्चों को शिक्षा का ऐंसा अनमोल रत्न दिया कि आज गुरुजनों से पढ़कर वैज्ञानिक बने वैज्ञानिकों ने दिन रात अपनी मेहनत लगन से भारत को चंद्रमा पर पहुचाया है विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने शिक्षक दिवस की अग्रिम बधाई देते हुए कहा की गुरुओं का सम्मान हमारी परंपरा है और हम इसे लगातार निभाते आ रहे हैं और आज हम जो है जिस मुकाम पर हैं वह हम सभी अपने गुरुओं की वजह से हैं और लगातार श्रेष्ठता की ओर हम बढ़ रहे हैं तो हम सभी शिक्षकों की बदौलत आज हम चंद्रयान तक पहुंच रहे हैं और लगातार शिक्षकों के मार्गदर्शन में ही हम सब कार्य कर रहे हैं और गुरुओं की सच्ची सफलता वही होती है कि उनके शिष्य उनके बताएं मार्गो में चलकर श्रेष्ठता हासिल करें जैसे हमारे सारागांव के विद्यार्थी दसवीं कक्षा में टॉप 10 में आकर अपना अपने माता-पिता और गुरुजनों सहित विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन करें यही गुरुओं का सबसे बड़ा सम्मान है और मैं यहां के सभी विद्यार्थियों से आह्वान करती हूं कि आने वाले समय में आप सभी बेहतर तरीके से पढ़ कर अपने गुरुजनों को गौरवान्वित करें साथ ही राज्य सरकार स्कूल शिक्षा के द्वारा विभिन्न योजनाएं चल रही जिसमे एक सबसे महत्वपूर्ण कि सरस्वती सायकल योजना इसके तहत बालिका की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सायकल वितरण किया जा रहा है, इससे  छात्राओं को स्कूल आने जाने में आसानी होगी निश्चित ही बालिकाओं की शिक्षा में बढ़ोतरी होगी और आने वाले समय में जो बालिकाएं विद्यालय दूर होने के कारण शिक्षा ग्रहण नहीं कर पा रही थी उन्हें साइकिल मिलने से उनकी शिक्षा का लाभ होगा और प्रदेश और देश की प्रगति में सहायक होगी।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से वीरेंद्र वर्मा, घनश्याम वर्मा,अज्जू खान, अविनाश शर्मा, राजू वर्मा, प्राचार्य आई वी तिवारी सहित शिक्षक शिक्षिकाएं एवं भारी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads