छ.ग. शासन के हिटलरशाही नीति के विरोध मे उतरा फेडरेशन स्वास्थ्य कर्मियों के निलंबन और एफआईआर कराने पर फेडरेशन में भारी आक्रोश आरंग - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

छ.ग. शासन के हिटलरशाही नीति के विरोध मे उतरा फेडरेशन स्वास्थ्य कर्मियों के निलंबन और एफआईआर कराने पर फेडरेशन में भारी आक्रोश आरंग

छ.ग. शासन के हिटलरशाही नीति के विरोध मे उतरा फेडरेशन



स्वास्थ्य कर्मियों के निलंबन और एफआईआर कराने पर फेडरेशन में भारी आक्रोश

आरंग 

स्वास्थ्य कर्मचारी पिछले 15 दिनो से अपनी 5 सुत्रीय मांगो को लेकर राज्य शासन के खिलाफ हड़ताल आंदोलन कर रहें हैं । निलंबन एवं एफआईआर तथा एस्मा लगने से स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अधिकारी अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। वैश्विक महामारी के इस दौर मे जिनको भगवान का दर्जा दिया गया,




आज उन्हीं भगवानों के नौकरी से निकालने, एफआईआर करने का आदेश कहीं न कहीं राज्य शासन के नीतियों पर सवाल उठाता है। कोरोना काल मे माननीय मुख्यमंत्री जी वेतनवृद्धि एवं कोरोना भत्ता की बात कही थी। मगर आज तक किसी भी अधिकारी कर्मचारी को कुछ  नही मिला  जो कि राज्य शासन कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी के प्रति उदासीन रवैया को दर्शाता है। आज स्वास्थ्य फेडरेशन के बैनर तले जिसमें डॉक्टर, स्टाफ नर्सेस, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक कुल मिलाकर लगभग 40 हजार स्वास्थ्य कर्मियों मे अपने मांगो के सबंध मे लामबंद हुए । मगर शासन कि हिटलरशाही फरमान एस्मा का हवाला देकर कुल 19 जिला से 3251 अधिकारी कर्मचारी को सेवा से पृथक कर दिया है जो कि घोर निंदनीय है। और इसी के विरोध मे आज पुरे प्रदेश मे कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले जिला कलेक्टर एवं एस डी एम को ज्ञापन सौंपा गया। 

           आरंग के संयोजक माणिक लाल मिश्रा ने राज्य शासन के इस निर्णय को अमानवीय कृत्य बताया है साथ ही माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन किया है कि मानव स्वास्थ्य की रक्षा करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों ने जोखिम भरे कोरोना काल में भी अपना दायित्व भरपूर निष्ठा से पूर्ण किया। उन्हें उनकी जायज मांगों को अतिशीघ्र पूर्ण कर हड़ताल समाप्ति कराने की निशर्त व ससम्मान व्यवस्था शासन करे।

           छ0ग0 कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन से संबद्ध समस्त संगठनो के अध्यक्ष, पदाधिकारी एवं सदस्यों ने आज प्रांतीय/जिला के आह्वान पर संयोजक माणिक लाल मिश्रा की अगुवाई मे माननीय मुख्य मंत्री छत्तीसगढ शासन के नाम का ज्ञापन श्री मान अनुविभागीय अधिकारी आरंग को सौंपकर कर शासन से हठधर्मिता को त्याग कर जल्द से जल्द  स्वास्थ्य कर्मचारियों की मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर पूरा करने की मांग की।इस अवसर पर संयोजक माणिक लाल मिश्रा,जी आर टंडन, डी के राहंगडाले,रेखराम ध्रुव, ओंकार प्रसाद वर्मा,रामकुमार सिन्हा,केशव कुमार डहरिया,हरीश दीवान, छोटूराम साहू, राहुल जोशी,नितिन मिश्रा,टोपकुमार साहू, संतोष नेताम,शिवकुमार चंद्राकर,अनिल कुमार चतुर्वेदी,प्रफुल्ल कुमार माझी सहित अन्य कर्मचारीगण शामिल हुए।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads