राज्यस्तरीय शिक्षक प्रतिभा सम्मान से सम्मानित हुए अनेकों शिक्षक - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

राज्यस्तरीय शिक्षक प्रतिभा सम्मान से सम्मानित हुए अनेकों शिक्षक

राज्यस्तरीय शिक्षक प्रतिभा सम्मान से  सम्मानित हुए अनेकों शिक्षक 



अभनपुर 

शिक्षक प्रतिभा  अकादमी कबीरधाम के संयोजन से छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिलो से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अनेक शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजन कवर्धा के पीजी कॉलेज में किया गया जिसमे मुख्यअतिथि के रूप में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित माननीय श्री मोहम्मद अकबर मंत्री छत्तीसगढ़ शासन आवास परिवहन एवं पर्यावरण वन मंत्री ने राज्यभर के शिक्षकों को सम्मानित करते हुए कहा की हर इंसान के जीवन में एक शिक्षक का महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है राष्ट्र के विकास में शिक्षक का योगदान सबसे बड़ा होता है कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीया श्रीमती ममता चंद्राकर विधायक पण्डरिया ने किया कार्यक्रम में कबीरधाम ज़िले के चयनित शिक्षकों को मुख्यमंत्री शिक्षा अलंकरण से सम्मानित किया गया साथ में अनेक सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं अच्छा कार्य कर रहे आफ़िशियल स्टाफ़ को भी सम्मानित किया गया।




 इस अवसर पर महेंद्र गुप्ता जिला शिक्षा अधिकारी कबीरधाम, श्री यू आर चंद्राकर सहायक संचालक शिक्षक प्रतिभा अकादमी के संयोजक व संस्थापक श्री भरत कुमार डोरे की उपस्थिति में रायपुर ज़िले अभनपुर विकासखंड के नवाचारी शिक्षक हेमन्त कुमार साहू स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय अभनपुर ,बसंत दीवान शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चेरिया  एवं दीपक ध्रुवंशी शासकीय प्राथमिक शाला बिरोदा  का सम्मान हुआ ज्ञात हो कि शिक्षक हेमन्त कुमार साहू विज्ञान के क्षेत्र में अनेक नवाचार एवं वर्किंग मॉडल बनाकर बच्चों को राज्य स्तरीय से लेकर नेशनल स्तर तक पहुँचने में मार्गदर्शक शिक्षक के रूप में निरंतर कार्य किए है चाहे वह नेशनल चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस हो,इन्स्पायर अवार्ड हो  ,राष्ट्रीय अविष्कार अभियान अन्तर्गत कार्यक्रम हो या विज्ञान प्रदर्शनी हो हर स्तर पर बेहतर प्रदर्शन किया है। ऐसे ही शिक्षक बसंत दीवान ने स्कूल के बच्चों को एनएमएमएस ,यशस्वी योजना,नवोदय जैसे महत्त्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मार्गदर्शक शिक्षक के साथ-साथ ऐक्टिव पीएलसी अभनपुर के सक्रिय सदस्य के रूप में कार्य कर रहे है । वही बिरोदा के शिक्षक दीपक ध्रुवंशी के द्वारा प्राथमिक स्कूल में कब-बुलबुल पैक बनाकर बच्चों को राज्यपाल पुरुस्कार तक पहुचाने के अलावा चिल्ड्रन बैंक बनाकर बच्चों को बैंक के सुचारू संचालन बच्चों को सीखाने का काम किए है ।

इस कार्यक्रम में कबीरधाम ज़िले के अनेक जनप्रतिनिधियों , शिक्षा विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति रही ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads