राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत विज्ञान ,गणित प्रश्नोत्तरी का आयोजन
राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत विज्ञान ,गणित प्रश्नोत्तरी का आयोजन
अभनपुर
ज़िला शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार राष्ट्रीय अविष्कार अभियान अंतर्गत सभी विकासखंडों में विज्ञान एवं गणित आधारित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना प्रस्तावित था जिसके अंतर्गत अभनपुर विकासखंड में ब्लॉक लेबल प्रगियोगिता श्री बजरंगदास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अभनपुर में आयोजित किया गया उक्त प्रतियोगिता में ब्लॉक के सभी हाई एवं हायर सेकेंडरी के टीम ने भाग लिया प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए बीईओ अभनपुर द्वारा गठित टीम ने कार्यक्रम को चार राउंड में पूरा किया जिसमे प्रथम राउंड में सभी टीम को जीवविज्ञान,रसायन,भौतिकी,गणित एवं जनरल साइंस के पाँच प्रश्न पूछे गए,दूसरे राउंड में सलेक्टेड टीम को पास राउंड से गुजरना पड़ा जिसमे उत्तर देने के लिए केवल 30 सेकेंड मिले ,तीसरा राउंड रैपिड फायर राउंड था जिसमे टीम को दो मिनट में अधिकतम पंद्रह प्रश्न का जवाब देना था
जबकि फाइनल सिलेक्शन राउंड फार्मूला राउंड था जिसमे प्रतिभागियों को बायो,मैथ्स,फिजिक्स एवं केमिस्ट्री के एक-एक फार्मूला से संबंधित प्रश्नों से गुजरना पड़ा विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता में हायर स्तर में दो टीम समान अंक के साथ सेलेक्ट हुए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय अभनपुर हिन्दी माध्यम एवं शासकीय उ.मा.विद्यालय पिपरौद इन दोनों टीम से पुनः चयन कर तीन प्रतिभागियों को ज़िला के लिए चयन किया गया जिसमे गोपेश एवं खुशप्रीत पिपरौद और ख़ुशी सेजेस अभनपुर का चयन हुआ इसी प्रकार हाई स्कूल लेवल से ज़िला स्तर के लिए चैतन्य निषाद सेजेस हरिहर एवं जागेश्वर साहू और तामेश कुमार सेन शासकीय उ.मा.विद्यालय कुर्रु का चयन हुआ पूरा कार्यक्रम सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी धनेश्वरी साहू के देखरेख एवं मार्गदर्शन में संपन्न हुआ पूर्ण सहयोग इला सेंगर प्राचार्य बजरंगदास ने किया ।आयोजन में प्रश्न मंच संचालन हेतु हेमन्त कुमार साहू सेजेस अभनपुर एवं प्रश्न निर्माण के लिए
गणित में वेणुका यादव हाई स्कूल रवेली,पीयूष ठाकुर हाई स्कूल गिरोला
जीवविज्ञान में माधुरी बोरेकर हाई स्कूल कोलर ,कल्याणी पवार हाई स्कूल तोरला,भौतिकी में वीरेन्द्रवर्मा शास.उ.मा.वि.परसदा,शशिकिरण साहू बजरंग दास अभनपुर स्कूल,रसायन में सोमा बनिक सेजेस खोरपा एवं मनोज शर्मा शास.उ.मा.वि.छछानपैरी ने महत्त्वूर्ण भूमिका निभाया ।