*कबाड़ से जुगाड़ टीएलएम प्रदर्शन एवं जोन स्तरीय मॉडल प्रतियोगिता हुई आयोजित*
*कबाड़ से जुगाड़ टीएलएम प्रदर्शन एवं जोन स्तरीय मॉडल प्रतियोगिता हुई आयोजित*
अभनपुर –
जोन स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ विज्ञान ,गणित मॉडल प्रतियोगिता शासकीय प्राथमिक विद्यालय खंडवा में संपन्न हुआ। जिसका प्रमुख उद्देश्य कम खर्चे में टीएलएम निर्माण गणित– विज्ञान विषय अध्यापन के लिए किया जाना था।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा–अर्चना यशवंत कुमार साहू , संकुल समन्वयक कुर्रू , लक्ष्मीनारायण शुक्ला एवं उपस्थित शिक्षकों के द्वारा किया गया। तत्पश्चात सभी शिक्षकों के टीएम का मूल्यांकन निर्णायक गण अनुज राम साहू प्रधान पाठक भेलवाडीह, तुलचंद साहू, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला तेंदुवा, धनुर्धर प्रसाद आदित्य प्राथमिक शाला कुर्रू , तेजराम वर्मा शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कुर्रू द्वारा किया गया ।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राथमिक विभाग से प्राथमिक शाला उपरवारा से डिगेश्वरी साहू एवं साथी तथा द्वितीय स्थान पर शासकीय प्राथमिक शाला खंडवा से प्रवीण कुमार वर्मा एवं साथी शिक्षकों ने प्राप्त किया । इसी प्रकार उच्च प्राथमिक विभाग से प्रथम स्थान शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भेलवाडीह एवं द्वितीय स्थान पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चेरिया से लक्ष्मी नारायण शुक्ला, लक्ष्मी ठाकुर ने प्राप्त किया । सभी शिक्षकों के लिए भोजन व्यवस्था संकुल समन्यवक , प्रधान पाठक खंडवा के सहयोग से किया गया था। प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विभाग से प्रथम एवं द्वितीय स्थान
प्राप्त शिक्षकों को शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया ।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में शासकीय प्राथमिक शाला खंडवा प्रधान पाठक – कचरू राम साहू का विशेष सहयोग रहा। नोडल प्राचार्य अलेक्जेंडर तिग्गा एवं सोहनलाल मैथिल व्याख्याता शासकीय एस आर बंजारे हायर सेकेंडरी स्कूल कुर्रू ने गरिमामय उपस्थिति प्रदान कर कार्यक्रम में पूरे समय टी एल एम प्रदर्शनी के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान रहा । इस प्रकार के आयोजन से बच्चों में वैज्ञानिक सोच एवं विज्ञान–गणित विषय के प्रति रुचि जागृत होगा। इसी मंशा के साथ जोन स्तरीय टी एल एम प्रदर्शनी संकुल केंद्र कुर्रू उपरवारा का सम्पन्न हुआ।