आरंग नगर और अंचल में चला जगह जगह स्वच्छता अभियान पीपला फांऊडेशन ने एक किलोमीटर गौरवपथ की किए साफ सफाई - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

आरंग नगर और अंचल में चला जगह जगह स्वच्छता अभियान पीपला फांऊडेशन ने एक किलोमीटर गौरवपथ की किए साफ सफाई

 आरंग नगर और अंचल में चला जगह जगह स्वच्छता अभियान



पीपला फांऊडेशन ने एक किलोमीटर गौरवपथ की किए साफ सफाई



स्काउट और रेडक्रास के छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर दिया स्वच्छता का संदेश


आरंग

  नगर सहित अंचल में जगह जगह चला स्वच्छता अभियान। नगर के चर्चित सामाजिक संगठन पीपला वेलफेयर फाउंडेशन के सदस्यों ने थाना परिसर से कालेज चौंक तक गौरव पथ की साफ सफाई किए तो वहीं सृजन सोनकर विद्यालय के स्काउट गाइड और रेडक्रास के छात्र-छात्राओं ने मुक्तिधाम तथा सामाजिक स्वास्थ्य केंद्र तक रैली निकालकर स्वच्छता का संदेश दिया। वहीं नगरपालिका परिषद आरंग द्वारा विभिन्न वार्डो और मुक्तिधामों में स्वच्छता अभियान चलाया गया।




 ग्रामीण अंचलों में महिला समूहों ,मितानिन और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित विभिन्न विद्यालयों में शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी स्वच्छता अभियान में भाग लिया। वहीं ग्रामीण अंचलों में भी ग्रामीणों ने चौक चौराहों, तालाब, घाटों, पेयजल स्रोतों में स्वच्छता अभियान चलाकर, राष्ट्रपिता गांधीजी को स्मरण करते हुए स्वच्छता संबंधी जागरूकता नारे लगाए गए।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads