हैप्पी वोटिंग के अंतर्गत कोसल मंच ने ली निष्पक्ष मतदान की शपथ
हैप्पी वोटिंग के अंतर्गत कोसल मंच ने ली निष्पक्ष मतदान की शपथ
आरंग
रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम आरंग अतुल विश्वकर्मा के निर्देशन में स्वीप जागरूकता अभियान आरंग अनुभाग में चलाया जा रहा है इसी के अंतर्गत हैप्पी वोटिंग गतिविधि में कोसल साहित्य कला मंच ने सरस्वती ज्ञानदीप विद्यालय अग्रसेन चौक के प्रांगण में भाग लेते हुए प्रलोभन रहित निष्पक्ष मतदान की शपथ ली। इस अवसर पर मंच के संरक्षक अनूपनाथ योगी एवं उपाध्यक्ष हरीश दीवान ने सबको प्रेरित करते हुए कहा कि यह खुशी की बात है कि मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है और इससे देश एवं राज्य के हित में कार्य करने का अवसर भी मिलता है, वहीं एलआईसी अधिकारी डीपी नाहक ने कहा कि ऐसे जागरूक कार्यक्रमों से लोकतंत्र मजबूत होता है और मन में प्रसन्नता छाती है, इस अवसर पर स्वीप टीम के प्रभारी शिक्षक महेंद्र कुमार पटेल एवंअरविंद वैष्णव ने कहा कि *सोचिए समझिए और करिए विचार पर मतदान करके निभाइए अपना अधिकार* वहीं कुछ प्रश्नों के उत्तर में अनुभाग निर्देशानुसार बताया गया की नामांकन की प्रक्रिया आज से निर्वाचन कार्यालय रायपुर में प्रारंभ हो चुकी है जो 30 तारीख तक चलेगी। इस अवसर पर आशुतोष अग्रवाल, शिक्षिका सोनल मिश्रा, नितिन मिश्रा, प्रमोद धीवर, प्रधान पाठक देवकुमारी यादव, सुनीता लोधी, सुमन लता योगी, शोभा साहू, कोकिला योगी, उमेशनाथ योगी, पूजा साहू, अनीशा साहू, भावना साहू, हेमा पुरंडे, दीपमाला पटेल, योगेश लोधी, दीपिका जलक्षत्रि हीराबाई जलक्षत्रि, बीनू जलक्षत्रि आदि की सहभागिता रही।