*आचार्य प्रमुख सागर जी महाराज की स्वर्णिम जन्म जयंती महोत्सव पर पाटनी परिवार द्वारा दो स्थानों पर वाटर कूलर लगाए गए..* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*आचार्य प्रमुख सागर जी महाराज की स्वर्णिम जन्म जयंती महोत्सव पर पाटनी परिवार द्वारा दो स्थानों पर वाटर कूलर लगाए गए..*

 *आचार्य प्रमुख सागर जी महाराज की स्वर्णिम जन्म जयंती महोत्सव पर पाटनी परिवार द्वारा दो स्थानों पर वाटर कूलर लगाए गए..*



 नवापारा (राजिम)

गणाचार्य पुष्पदंत सागर जी महाराज के परम शिष्य आचार्य प्रमुख सागर जी महाराज की 50 वीं स्वर्णिम जन्म जयंती महोत्सव के अवसर पर उनके परम भक्त विजय- मुकेश पाटनी परिवार के द्वारा आज नगर के तहसील ऑफिस में वाटर कूलर लगाकर जन सेवा के उद्देश्य से शीतल व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई ।



आचार्य प्रमुख सागर जी के उपदेश  से प्रभावित होकर सेवाभावी पाटनी परिवार के द्वारा नगर के सबसे आवश्यक जगहो तहसील ऑफिस व शासकीय अस्पताल के पास वाटर कूलर की व्यवस्था की गई । दोनों ही जगहों पर पहुंचने वाले आसपास के ग्रामीणों को पेयजल की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से वाटर कूलर लगाए गए।वाटर कूलर का विधिवत शुभारंभ सूरज बंछोर तहसीलदार  , वसुमित्र दीवान, अशोक जंघेल नायब तहसीलदार ,नरेंद्र साहू ,योनिस गजेन्द्र नरेन्द्र साहू,पटवारी की उपस्थिति मे समाजसेवी व वरिष्ठ चिकित्सक डॉ राजेंद्र गदिया, किशोर सिंघई अध्यक्ष दिगंबर जैन पंचायत कमेटी, शेखर बाफना अध्यक्ष सकल जैन समाज के द्वारा वाटर कूलर का शुभारम्भ कर लोगों को समर्पित किया गया। पंडित पदुमलाल पांडे ने विधि विधान से पूजा संपन्न कराई। विभिन्न गांव से पहुंचे ग्रामीणों व किसानों ने विजय ,मुकेश पाटनी परिवार के इस पुनीत कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। नगर के समाजसेवी एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ राजेंद्र गदिया ने आचार्य प्रमुख सागर जी महाराज के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आचार्य श्री जी का चातुर्मास आसाम राज्य के गुवाहाटी नगर में संपन्न हो रहा है । आचार्य श्री को वहां राजकीय अतिथि का दर्जा दिया गया है।आचार्य प्रमुख सागर जी महाराज का आगमन हमारे नवापारा नगर में पूर्व में हो चुका है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads