कबाड़ से जुगाड़ टीएलएम प्रदर्शनी का ब्लॉक लेवल पर हुआ आयोजन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

कबाड़ से जुगाड़ टीएलएम प्रदर्शनी का ब्लॉक लेवल पर हुआ आयोजन

 ज्ञान को आधुनिकता के साथ अद्यतन करना अत्यंत आवश्यक_एपीसी शर्मा



कबाड़ से जुगाड़ टीएलएम प्रदर्शनी का ब्लॉक लेवल पर हुआ आयोजन

आरंग

 राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत शिक्षा के विज्ञान, गणित प्रौद्योगिकी की समझ विकसित करने के उद्देश्यों को पूर्ण करने हेतु विकासखंड स्तरीय संकुलों से चयनित कबाड़ से जुगाड़ टीएलएम मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन शासकीय अरुंधती देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के तीन कक्ष में किया गया। इस अवसर पर उपस्थित विकासखंड शिक्षा अधिकारी एन पी कुर्रे ने सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा  की विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी  अत्यंत सराहनीय उपयोगी है और इसे प्रत्येक विद्यालय तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हम सब की है, वही प्रदर्शनी का गहन अवलोकन कर रहे सहायक जिला परियोजना  समन्वयक एपीसी  अरुण शर्मा ने  दार्शनिक अंदाज में कहा कि विज्ञान प्रौद्योगिकी दिन प्रतिदिन बदलती जा रही है अतः  शिक्षकों को भी विकसित हो रही प्रौद्योगिकी को जानना आवश्यक है तभी हम विद्यार्थियों के साथ तालमेल बैठा पाएंगे,








उन्होंने कहा कि जैसे पुरानी चीज कुछ समय बाद नई के आ जाने से कबाड़ में परिवर्तित हो जाती हैं इसी प्रकार ज्ञान को भी आधुनिकता से अद्यतन करना चाहिए जिससे वह कबाड़ होने से बचे, वही विकासखंड स्त्रोत समन्वयक मातली नंदन वर्मा ने कहा कि हमें अधिक से अधिक नवाचार करके बच्चो में वैज्ञानिक दृष्टिकोण उत्पन्न करना चाहिए। इस अवसर पर 24 प्राथमिक स्कूल एवं 24 पूर्व माध्यमिक स्कूलों की सहभागिता रही वहींप्रदर्शित मॉडल चक्र झूला, सौरमंडल,स्वर ज्ञान, जड़ों की पहचान, विकर्ण ज्ञान, जादुई पिटारा,  बाइक स्टैंड, एटीएम, काम और श्वसन, टेस्ला कॉइल, वैक्यूम क्लीनर, वेदों का ज्ञान, गणितीय कौशल, पानी से चलने वाली घड़ी आदि सराहनिय मॉडल प्रस्तुत किए गए एवं प्राथमिक स्तर पर प्रथम फरफोद संकुल प्राथमिक शाला जरोद क्रिएटर सावित्री सोनकर अंको का पिटारा एवं द्वितीय स्तर पर भिलाई संकुल एनपीएस सड़क  पारा चरोदा क्रिएटर पायल शुक्ला ज्वालामुखी, एवं तृतीय बड़गांव संकुल प्राथमिक शाला मुंगेशर क्रिएटर ओंकार प्रसाद वर्मा पानी से चलने वाली घड़ी रहे, जबकि पूर्व माध्यमिक स्तर  प्रथम परसदा कोटराभाटा क्रिएटर वंदना पटेल हार्ट मॉडल एवं द्वितीय समोदा संकुल कागदेही  नरेंद्र कुमार साहू जेसीबी संचालन एवं तृतीय संकुल टेकारी डीघारी खिलेश्वर प्रसाद साहू पवन चक्की रहे।  इस अवसर पर शिक्षकों सहित संकुल समन्वयक गण प्रहलाद शर्मा, जितेंद्र शुक्ला,ओंकार वर्मा, सुनील पटेल, रोशन चंद्राकर, नूतन मंडले, अनिल चतुर्वेदी, अमित अग्रवाल, भरथरी वर्मा, धनंजय साहू ,सुरेंद्रचंद्र सेन,दीपक दुबे, होरीलाल पटेल आदि रहे एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अरविंद वैष्णव ने किया एवं  शिक्षक गण जितेंद्र मिश्रा,हरिराम कुर्रे, धरम दास पाटिल, महेंद्र पटेल, तारकेश्वर डडसेना, कमलेश वर्मा, अनीता कड़वे, शालिक राम लहरी, डोमन लाल निषाद, ज्ञानेश्वरी प्रजापति, सुरेंद्र कुमार गावडे, भावेश गजपाल, राजेश साहू, अनीता सिंह, दुष्यंत मिश्रा, अमृता प्रधान, मीता सोनी, नरेंद्र साहू ,सुजीत कुमार, गणेश साहू, तारा बंजारे,नीतू अग्रवाल, डोमन सिंह ध्रुव, विनोद जायसवाल, पवन वर्मा, द्वारिका प्रजापति, नीलकंठ साहू, मनीराम साहू, उत्तम ध्रुव,  दीपक ध्रुवंशी, मिलन राम यादव, महादेव नेताम, नेमीचंद साहू,सती साहू,पुरुषोत्तम साहू,दुष्यंत कुमार आदि एवं निर्णायक  व्याख्याता गण लोकेश्वर साहू, आशारानी भगत, कमलेश साहू आदि की उपस्थिति रही सभी प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र के द्वारा सम्मानित किया गया, आभार प्रदर्शन बीआरसीसी वर्मा आरंग ने किया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads