*बिजली विभाग की लापरवाही ने निगली महिला कृषक की जिंदगी* *टूटे तार में प्रवाहित करेंट से महिला कृषक की मौत* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*बिजली विभाग की लापरवाही ने निगली महिला कृषक की जिंदगी* *टूटे तार में प्रवाहित करेंट से महिला कृषक की मौत*

 *बिजली विभाग की लापरवाही ने निगली महिला कृषक की जिंदगी*



*टूटे तार में प्रवाहित करेंट से महिला कृषक की मौत*

   सुरेन्द्र जैन /धरसीवा

    मेन लाइन का एक विद्युत तार टूटकर खेत जाने वाले रास्ते मे पड़ा रहा लेकिन बिजली विभाग  ने ध्यान नही दिया उसी टूटे तार के करेंट की चपेट में आने से महिला कृषक की दर्दनाक मौत हो गई।

    जानकारी के मुताबिक धरसीवा के वार्ड एक कि निवासी श्रीमत्ति रुकमणि साहू पति स्वर्गीय अनुज राम साहू उम्र 55 वर्ष का परसतराईं के समीप विट्स कालेज भवन के पास आधा एकाड़ कृषि भूमि है जिससे वह पति की मौत के बाद अपने तीन बच्चो का लालन पालन करती थी शनिवार की सुबह वह अपने खेत मे खाद डालने गई लेकिन देर रात तक वापस नहीं आई तब बच्चे अडोसी पड़ोसियों की मदद से सुनसान जगह में मौजूद अपने खेत पर देर रात मां को देखने गए तो उनकी मां टूटे हुए विद्युत लाइन के तार के ऊपर मृत पड़ी थी उनके शरीर का कुछ हिस्सा भी करेंट से जल चुका था आसपास करेंट फैला हुआ था ग्राम पंचायत के उपसरपंच साहिल खान को सूचना मिलते ही उन्होंने बिजली विभाग को सूचित कर विद्युत सप्लाई बंद कराई एवं पुलिस को सूचना दी तब देर रात शव को धरसीवा मरचुरी लाया गया जहां रविवार को पोस्ट मार्डम के बाद शव परिजनों को सौप दिया ।

   *ये केंसी लापरवाही जिम्मेदारा कौन*

   धरसीवा से परसतराई बरतनारा मार्ग पर विट्स कालेज भवन के समीप खेतो के समीप से निकली मेन लाइन का एक विद्युत तार टूटकर जमीन पर खेत के बाजू में पड़ा रहा लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया कारण यह कि त्यौहारी सीजन  गणेशोत्सव आदि के कारण उस तरफ कृषि मजदूरों का भी जाना नहीं हुआ अन्यथा हादसा ओर भी भयानक हो सकता था यदि समय पर बिजली विभाग ध्यान देता तो रुक्मणि की इस तरह असमय मृत्यु न होती न तीन बच्चो छन्नू शशिकला ओर नरेंद्र साहूँ के सर से मां का साया उठता।

   *जांच में पता चलेगा किनकी लापरवाही-टीआई*

   इस मामले में धरसीवा टीआई शिवेंद्र सिंह राजपूत का कहना है कि मर्ग जांच में पता चलेगा कि किनकी लापरवाही है जिनकी लापरवाही सामने आएगी उन पर कार्यवाही होगी।


    *क्या कहते है जेई*

  इस मामले में जेई विद्युत विभाग धरसीवा उपेंद्र वैष्णव से  इस प्रतिनिधि ने बात की लेकिन किन्ही कारणों से बात नहीं हो सकी लाइन मेन भरत का कहना है कि मेन लाइन के 4 तार में से एक टूटकर खेत के बाजू में पड़ा था तार कब टूटा उन्हें जानकारी नहीं किसी ने सूचना भी नहीं दी थी।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads