इसरो में साइंटिस्ट बनना मेरा सपना..... हर क्षेत्र में विश्व गुरु बने भारत देश अपना-- वेस्ट से बेस्ट की स्टार-- ब्रिलिएंट बेबी मोनिका ध्रुव - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

इसरो में साइंटिस्ट बनना मेरा सपना..... हर क्षेत्र में विश्व गुरु बने भारत देश अपना-- वेस्ट से बेस्ट की स्टार-- ब्रिलिएंट बेबी मोनिका ध्रुव

 इसरो में साइंटिस्ट बनना मेरा सपना..... हर क्षेत्र में  विश्व गुरु बने भारत देश अपना-- वेस्ट से बेस्ट की स्टार-- ब्रिलिएंट बेबी मोनिका ध्रुव



छूरा/नवापारा राजिम.....

प्रतिभाएं ना अवसर की- ना समय की- ना किसी मुश्किलों की मोहताज होती हैं बस आगे बढ़ने का जुनून ,कुछ नया करने का जज्बा हो तो लगातार वह आगे बढ़ती चली जाती हैं, समय- काल स्थिति  चाहे कुछ भी हो ,ऐसे ही एक बहुत शानदार प्रतिभा जो की वेस्ट से बेस्ट बनाने के साथ पढ़ाई लिखाई खेलकूद सिंगिंग और डांसिंग में भी अव्वल नंबर है जी हां छूरा कस्बे के संजय नगर में संतोष ध्रुव और उच्च श्रेणी शिक्षिका इनकी धर्मपत्नी श्रीमती नर्मदा ध्रुव की सबसे छोटी सुपुत्री सुश्री मोनिका ध्रुव जो की कक्षा आठवीं में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खरखरा छूरा  मे पढ़ाई करती हैं, लेकिन जिनकी आंखों में आगे बढ़ने के सतरंगी सपने हमेशा तैरते रहते हैं, इनमे घर में पड़े बेकार की वस्तुओं से बेहतरीन इनोवेशन करने का जुनून सा है, जिसको देखकर हर कोई  आश्चर्यचकित हो जाता है।

शानदार चंद्रयान और सौर ऊर्जा चालित पवन चक्की जैसा यंत्र बनाया...... विशेष संवाददाता महेंद्र सिंह ठाकुर को ब्रिलिएंट गर्ल मोनिका ध्रुव ने वेस्ट से बेस्ट के अंतर्गत बनाए गए चंद्रयान और सौर ऊर्जा चालित पवन चक्की जिसे बिजली बनाई जा सकती है का मॉडल दिखाए तो उसकी सोच और मेहनत को देखकर मन आनंदित हो उठा वेस्ट से बेस्ट, पढ़ाई लिखाई, खेलकूद में देसी खेल खो-खो पिटूठूल, बैडमिंटन की बेस्ट खिलाड़ी सिंगिंग - डांसिंग में भी एक्सपर्ट बेबी मोनिका ध्रुव का सपना इसरो में वैज्ञानिक बनकर देश सेवा करते हुए भारत को सर्वोच्च पायदान पर पहुंचाने का संकल्प मन में है इसके बारे में बरबस कहा जा सकता है- जब मोनिका ने आंखों में अरमान लिया---- मंजिल को अपना मान लिया ---- मुश्किल क्या आसान क्या -बस इसरो में जाना ठान लिया तो ठान लिया----।।।

मोनिका के उज्जवल भविष्य और कामयाबी के लिए छत्तीसगढ़ के प्रथम पंचायत मंत्री एवं वर्तमान राजिम विधायक अमितेश शुक्ल, संतोष उपाध्याय पूर्व विधायक राजिम क्षेत्र, नथमल शर्मा प्रसिद्ध समाजसेवी एवं छूरा क्षेत्र की राजनीति के प्रखर स्तंभ, युगल किशोर पांडे समाजसेवी एवं कांग्रेस के स्टार लीडर कोच बाय गरियाबंद, सहित अंचल के गणमान्य नागरिकों ने बेबी मोनिका ध्रुव को आशीर्वाद प्रदान किया हैlll


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads