उत्साह आपका -जीत भी आपकी" का विमोचन 8 को - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

उत्साह आपका -जीत भी आपकी" का विमोचन 8 को

 उत्साह आपका -जीत भी आपकी" का विमोचन 8 को



रायपुर

 राजधानी की अंतर्राष्ट्रीय कवियित्री एवं लेखिका उर्मिला देवी 'उर्मि' द्वारा रचित 108 आलेखों का संकलन "उत्साह भी आपका- जीत भी आपकी" का विमोचन रविवार 8 अक्टूबर को प्रात:11:30 बजे वृंदावन सभागृह रायपुर मे किया जायेगा l विमोचन समारोह का आयोजन सामाजिक संस्था वक्ता मंच द्वारा किया जा रहा है l वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि इस अवसर पर प्रदेश के 100 रचनाकारों का सम्मान समारोह भी संपन्न होगा l वक्ता मंच द्वारा विगत दिनों नशा मुक्ति पर संपन्न प्रदेश स्तरीय काव्य लेखन स्पर्धा के माध्यम से इन 100 उत्कृष्ट रचनाकारों का चयन किया गया हैl समारोह के द्वितीय सत्र में काव्य पाठ रखा गया है जिसमें प्रदेश भर के कविगण अपनी प्रस्तुतियां देंगे l आयोजकों द्वारा बताया गया है कि विमोचित हो रही पुस्तक की बिक्री से प्राप्त धनराशि को आदिवासी बालिकाओं की शिक्षा पर खर्च किया जायेगा l इस ग्रंथ के 108 मानवता परक आलेखों को राष्ट्रीयता विमर्श, आदिवासी विमर्श, वैश्विक विमर्श, किसान विमर्श, प्रेरक चरित्र विमर्श तथा विविध विमर्श के 6 शीर्षकों में संकलित किया गया है l कार्यक्रम के दौरान नवोदित व प्रतिष्ठित दोनों धाराओं के हिंदी, उर्दू व छत्तीसगढ़ी में काव्य लेखन कर रहे रचनाकारों को पुरस्कृत कर उन्हें सुना जायेगा l स्थापित एवं नवोदित दोनों धाराओं के कवियों का संगम इस आयोजन को विशिष्ट स्वरूप प्रदान करता है l इस अवसर पर  जन प्रतिनिधि, प्रबुद्धजन, पत्रकार व प्रदेश के साहित्यिक जगत के प्रमुख हस्ताक्षर उपस्थित रहेंगे l



Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads