वीडियो ---धमतरी जिले के सिहावा विधानसभा में कैसे कटा टिकट औऱ कौन है भाजपा औऱ कांग्रेस प्रत्याशी, किसकी है दमदारी...?
वीडियो --धमतरी जिले के सिहावा विधानसभा में कैसे कटा टिकट औऱ कौन है भाजपा औऱ कांग्रेस प्रत्याशी, किसकी है दमदारी...?
जयलाल प्रजापति /धमतरी
देखे वीडियो..... UPLOADING
छत्तीसगढ़ में काँग्रेस ने अपने 22 सिटिंग एमएलए की टिकट काट दी है उनमें से एक धमतरी के सिहावा की एमएलए लक्ष्मी ध्रुव भी शामिल है, 2018 में लक्ष्मी ध्रुव ने 45 हज़ार वोटों से एक बड़ी जीत हसिलनकी थी, सरकार ने उन्हें राज्य मंत्री का दर्जा भी दिया था लेकिन मिली जानकारी अनुसार 5 साल में लक्ष्मी ध्रुव ने अपनी ही पार्टी में इतने विरोधी बना लिए की, इस बार उनके खिलाफ पूरा नगरी ब्लॉक कांग्रेस खुल विरोध में आ गया और पार्टी को लक्ष्मी की टिकट काटनी पड़ गई और अब अम्बिका मरकाम ओर दांव लगाया है, इस पर लक्ष्मी ध्रुव ने निराशा जताई है लेकिन पार्टी के निर्णय को स्वीकारने की बात भी कही है, उधर टिकट मिलने के बाद अम्बिका मरकाम ने जीत का भरोसा दिया है।
सिहावा सीट पर अब भाजपा और कांग्रेस के पूर्व विधायक हि फिर से आमने सामने है, श्रवण ने 2013 के मुकाबले में अम्बिका को हराया था इस बार देखना होगा कि कौन बाजी मरता है, वैसे श्रवण फिर से भाजपा की जीत का दावा कर रहे है