ऐक्टिव पीएलसी के राज्य स्तरीय संविधान दिवस क्विज में 2768 बच्चों ने लिया भाग - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

ऐक्टिव पीएलसी के राज्य स्तरीय संविधान दिवस क्विज में 2768 बच्चों ने लिया भाग

 ऐक्टिव पीएलसी के राज्य स्तरीय संविधान दिवस क्विज में 2768 बच्चों ने लिया भाग


 

अभनपुर 

ऐक्टिव पीएलसी अभनपुर ज़िला रायपुर द्वारा संविधान  दिवस के उपलक्ष्य में स्कूली बच्चों के लिए आनलाइन राज्यस्तरीय संविधान दिवस  क्विज़  का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ के स्कूली छात्र-छात्राओं एवं युवाओं  को  भारत के  संविधान से संबंधित महत्त्वपूर्ण जानकारियों जैसे संविधान सभा क्या होता,कितने अनुच्छेद,भाग होते है संविधान को बनाने में अनेक तिथियों से संबंधित प्रश्नों को क्विज के माध्यम से साझा करना  ।



ऐक्टिव पीएलसी के लीडर हेमन्त कुमार साहू ने बताया कि इस आयोजन में ज़िले सहित राज्यभर के अनेक स्कूलों से 2768  प्रतिभागियों ने क्विज में भाग लिया प्रतियोगिता में  भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को आकर्षक ई-सर्टिफिकेट प्रदान किया गया साथ ही चयनित प्रतिभागियों को विशेष प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा ।यह क्विज कार्यक्रम के.एस.पटले  ज़िला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा रायपुर एवं अरुण शर्मा एपीसी समग्र शिक्षा रायपुर के विशेष मार्गदर्शन एवं सहयोग से ऑनलाइन आयोजित किया गया कार्यक्रम का संचालन शिक्षक बसंत दीवान ऐक्टिव पीएलएसी ,सोमा बनिक सेजेस खोरपा एवं दीपक ध्रुवंशी ,पीएलसी के सक्रिय सदस्य, बसंत साहू, धिलेश्वरी साहू,अंजुम शेख़,गौरव पंचभाई,नीतू बंजारे,ओमप्रकाश साहू,गौरव पंचभाई,उकेश तारक ,रामनारायण धीवर का सहयोग रहा । सभी प्रतिभागियों को पीएलसी अभनपुर टीम ने बधाई प्रेषित किए है ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads