राजिम में मनाया 75वां एनसीसी दिवस - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

राजिम में मनाया 75वां एनसीसी दिवस

 राजिम में मनाया 75वां एनसीसी दिवस 




राजिम

 75वां एनसीसी दिवस 27 सीजी बटालियन एनसीसी युनिट द्वारा दिनांक 26 नवंबर को  स्वामी आत्मानंद स्कूल राजिम में धूमधाम से मनाया गया। इस भव्य आयोजन में नगर के शासकीय राजीव लोचन महाविद्यालय , शासकीय रामबिशाल पाण्डेय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, एवं शासकीय हरिहर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नयापारा के एनसीसी इकाइयों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ एनसीसी ध्वज को फहराकर सलामी देकर मुख्य अतिथि प्रो.एम.एल. वर्मा प्राचार्य शासकीय राजीव लोचन महाविद्यालय राजिम, अध्यक्ष के रूप में स्वामी आत्मानंद स्कूल प्राचार्य संजय कुमार एक्का एवं उपप्राचार्य एमआर नेताम के विशेष आतिथ्य में हुआ। अतिथियों का स्वागत तीनों  संस्था के एन सी सी कैडेट्स द्वारा मनमोहक परेड एवं मंच पर सलामी प्रस्तुत कर किया गया। 

जिसमे राजीव लोचन महाविद्यालय के 107 छात्र सैनिक सेजेस राजिम के 100 छात्र सैनिक तथा सेजेस नवापारा के 100 छात्र सैनिक शामिल रहे।

इस कार्यक्रम में को सफल बनाने शासकीय राजीव लोचन महाविद्यालय राजिम के एनसीसी अधिकारी कैप्टन डी के धुर्वा , थर्ड ऑफिसर सागर शर्मा एनसीसी अधिकारी सेजेस राजिम एवं हरिहर सेजेस नवापारा के एनसीसी अधिकारी थर्ड ऑफिसर तोषराम ध्रुव लगे रहे जिनके साथ पूर्व छात्र सैनिक मो रियाज खान ,नीलकंठ साहू (बी एस एफ),लोकेश साहू(असम राइफल्स), झम्मन साहू,चंद्रशेखर साहू, तुकेश यादव, परमीत साहू, रेशमा साहू,मंजू साहू,विकाश ध्रुव,आदि शामिल रहे।






शासकीय राजीवलोचन महाविद्यालय के एस.यू. ओ. रमेश निषाद परेड के परेड कमांडर व पायलट महेंद्र कुमार,जितेंद्र कुमार तथा जूनियर डिवीजन से पायलट में वैभव दूबे और सावन सोनी थे साथ ही पहली प्लाटून में जे.यू. ओ. ईश्वर आडिल,दूसरी प्लाटून में जे. यू.ओ. रूपा तारक एवम तीसरी प्लाटून में जे. यू. ओ. किशोर यादव कमांड कर रहे थे इसी प्रकार जुनियर विंग में सेजेस राजिम स्कुल के सी. एच.एम. तेजेस सोनकर ने चौथे प्लाटून तथा पांचवी प्लाटून में सी.क्यू.एम.एस.मुकेश साहू प्लाटून कमांडर रहे, और हरिहर स्कूल के सी.एच.एम. अंकित साहू ने छटवां तथा अंतिम प्लाटून में लोकेश विश्वकर्मा कमांड कर रहे थे। कार्यक्रम के अगले चरण में अतिथियों  के द्वारा उद्बोधन दिया गया और परेड निरीक्षण एवं मार्च पास्ट के पश्चात डी.एस.टी. प्रदर्शन किया गया। 

तत्पश्चात कैडेट्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर माहौल देशभक्तिमय बना दिया। कैडेट्स द्वारा देशभक्ति गीतों पर नृत्य किया। देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति ने भी मन मोह लिया सांस्कृतिक कार्यक्रम में गीत, भाषण, नृत्य  का आयोजन एवम पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन शासकीय राजीव लोचन महाविद्यालय की सार्जेंट लिपि मिश्रा ने किया ।कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन के एनसीसी अधिकारी  सागर शर्मा ने किया एवं एनसीसी गीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads