मेरी कथनी और करनी में अंतर नहीं होगा गुरु खुशवंत
मेरी कथनी और करनी में अंतर नहीं होगा गुरु खुशवंत
धान बोनस प्रमाण पत्र वितरण में पहुंचे विधायक खुशवंत
विधायक गुरु खुशवंत का प्रथम आगमन हुआ फरफौद में
आरंग
सोमवार को ग्राम पंचायत फरफौद में सुशासन दिवस के साथ-साथ धान बोनस वितरण कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ।इस अवसर पर सुशासन दिवस में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जीवन वृत्त एवं उनके विचारों पर प्रकाश डाला गया तथा स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। वहीं विकासखंड स्तरीय बोनस प्रमाण पत्र वितरण वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 में हितग्राहियों को प्रमाण पत्र बांटते हुए मुख्य अतिथि विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि जो वादे किए गए हैं वह अवश्य ही पूरे किए जाएंगे एवं मेरी कथनी और करनी में अंतर नहीं होगा, उन्होंने मोदी की गारंटी को सब मिलजुल कर विकास करने की बात कही एवं कहा कि सुशासन के साथ सभी वर्गों के समस्याओं पर ध्यान दिया जाएगा।उन्होंने अपने ऐतिहासिक जीत पर सबका आभार जताया और कहा की प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेश सरकार बेहतर कार्य करेगी।
इस अवसर पर कार्यक्रम के दिशा निर्देशन में एसडीएम आरंग प्रभारी आशुतोष देवांगन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुमार सिंह लहरे, तहसीलदार राम मूर्ति दीवान, नायक तहसीलदार एन एस पिस्दा, आलोक वर्मा, श्रुति शर्मा आदि का मार्गदर्शन रहा। एवं कार्यक्रम के क्रमिक संचालन में शिक्षक अरविंद वैष्णव एवं सहयोग शिक्षक महेंद्र पटेल ने किया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि श्याम नारंग,पूर्व विधायक संजय ढीढ़ी, डॉ गोविंद साहू जनपद सभापति, प्रतिनिधि अनिल सोनवानी, सरपंच मनीराम आदिल, मंडल अध्यक्ष क्रमशः अभिषेक राजा तंबोली, नंदकुमार साहू,कृष्ण वर्मा, देवनाथ साहु, संतोष चंद्राकर, पद्मिनी साहू, जनपद सदस्य संजय शर्मा एवम देवराज जांगड़े महामंत्री बसंती चंद्राकर, लीलाबाई ध्रुव, आकुश भारद्वाज, राकेश सोनकर, नीरज चंद्राकर, नंदकुमार लोधी, संतराम सतनामी, डॉ संदीप जैन , के के भारद्वाज, राजेंद्र चंद्राकर, सुशील जलक्षत्रि, पोषण कन्नौज, नेतराम चंद्राकर, राधे बंजारे, ललिता ध्रुव, नीलकंठ चंद्राकर,अशोक बंजारे, हिम्मत चंद्राकर, उपसरपंच मोहनलाल साहू, पी ओ अनिल चंद्राकर, अतिरिक्त सीईओ के के डहरिया,इंजीनियर पी एल मिरी, ग्राम सचिव रिखीराम राम साहू ,सुरेश चंद्र पाटकर, राहुल जोशी, सोमेश चंद्राकर, कोटवर पंच गण, माताओ, युवाओं एवं ग्राम वासियों की अच्छी खासी उपस्थिति रही साथ ही 54 महिला स्व सहायता समूहों की भी सहभागिता रही । कार्यक्रम में लोक बयार मोरध्वज नगरी आरंग के सांस्कृतिक नृत्य एवं गायन को जनमानस ने दिल से सराहा।कार्यक्रम का आभार सीईओ आरंग लहरे ने किया।