*सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा यातायात, साइबर कैफ़े पर जागरूकता...* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा यातायात, साइबर कैफ़े पर जागरूकता...*

 *सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा  यातायात, साइबर कैफ़े पर जागरूकता...*



नवापारा  (राजिम)

समीपस्थ ग्राम - हसदा नं. 02 में सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिवस के प्रथम सत्र में, प्रभात फेरी के माध्यम से आमजनों का ज़बर्दस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। ग्रामीण, प्रभात फेरी में शामिल हो रहे हैं। ग्रामवासी योगाचार्य पोखन ठाकुर के योग कार्यशाला का लाभ उठा रहे हैं। प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से मानवीय उपचार हेतु, हैप्पी हेल्प फिट कम्यूनिटी के श्री परमानंद पैकरा, श्री बी.एम. ध्रुव, संतोषी ध्रुव व मंजू ध्रुव ने बढ़ते उम्र को ध्यान मे रखते हुए, अपने स्वास्थ्य को कैसे संतुलित रख सकते है? इन पर बृहत रूप से जानकारी स्वयंसेवकों को दिया। बौद्धिक परिचर्चा सत्र में, अनुशासन साहू व हरीश साहू (व्यवहार न्यायालय के अधिवक्तागण) ने यातायात के नियमों तथा साइबर अपराधों के बारे में बताया कि बिना बीमा पॉलिसी, बिना प्रदूषण प्रमाणपत्र व बिना लाइसेंस के वाहनों का प्रयोग नहीं करना चाहिए। माल वाहकों में यात्रियों को यात्रा नहीं करना चाहिए। साथ ही यह भी जरूरी है कि वाहन का फिटनेस प्रमाणपत्र होना चाहिए। सड़क संकेत के नियमों का सदा पालन करना चाहिए। साइबर अपराध का मतलब डिजिटल दुनिया, सोशल मीडिया, डेटा की चोरी, फ़ोटोग्राफी का अपलोड गलत तरीके से करना, मोबाइल में अनजान ओ.टी.पी. आने पर उसका उपयोग न करें, नशे की हालत में गाड़ी बिल्कुल भी न चलाए। परियोजना कार्य में नाली, नलकूप, बोरिंग व विद्यालय परिसर के शौचालयों को व्यवस्थित कर रहे हैं। जागरूकता संबंधित कार्यक्रम को देखने हथबंद, करगा, डोंगीतराई, मानिकचौरी, पिपरौद, खर्रा, दर्रा व टोकरो समेत दर्जनों गांव के दर्शकों का भीड़ उमड़ रहा है। शिविर का सफल नेतृत्व डॉ. आर.के. रजक, विकास साहू, तोरण साहू, शशि प्रकाश साहू व ग्रामीण प्रतिनिधियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads