निजी कचना धुरुवा महाविद्यालय छुरा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

निजी कचना धुरुवा महाविद्यालय छुरा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन

निजी कचना धुरुवा महाविद्यालय छुरा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन 



तेजस्वी /छुरा

क्षेत्र के निजी कचना धुरुवा महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर  05 जनवरी से 11जनवरी2024  तक छुरा तहसील के  ग्राम जुनवानी में आयोजित किया गया था।जिसका समापन 11जनवरी को हुआ।समापन समारोह  पर मुख्य अतिथि के रूप में कामिनी ध्रुव सरपंच ,ग्राम पंचसयत कनेसर  रही ।वही विशेष अतिथि ग्राम पटेल राम भरोसा ध्रुव , सरपंच प्रतिनिधि कृपा राम ध्रुव,

पुष्कर देवान्ग ,भानीबाई मांझी,बिसाहू ध्रुव,भारत राम नाथूराम मानिक पूरी,बिसंभर ध्रुव श्रवन  दास, महिला समूह के अध्यक्ष,एवं समस्त पंच गण की अस्तित्य में संपन्न हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डा दिनेश कुमार साहू ने किया

    कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों द्वारा युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद, और महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित करके किया। राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्रा रेशमा साहू और जागृति सोरी ने सरस्वती वंदना और राष्ट्रीय सेवा योजना का गीत प्रस्तुत किया। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रतीक पुरुष स्वामी विवेकानंद का छाया चित्र भेट कर कार्य क्रम अधिकारी आर आर कुर्रे  द्वारा किया गया। कार्यक्रम अधिकारी ने राष्ट्रीय सेवा योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया  कि सेवा निस्वार्थ भाव से होना चाहिए,सेवा में किसी प्रकार का स्वार्थ नहीं चाहिए, यही,राष्ट्रीय सेवा योजना में रहकर छात्र सीखता है, अनुशासन, स्वावलंबन, अपने लक्ष्य का निर्धारण, समाज सेवा से व्यक्तित्व विकास, ग्रामीण परिवेश में रहकर जीवन यापन करना, अपना काम स्वयं करना, आदि गुणों का विकास स्वयं सेवकों को  राष्ट्रीय  सेवा योजना में होता है। छात्र जीवन में सभी गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए क्योंकि गतिविधियों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है और यही अनुभव जीवन में काम आता है। उन्होने ग्राम वासियो को किये गए सहयोग के प्रति धन्यवाद ज्ञपित किये।

      सरपंच प्रतिनिधि कृपा राम  ने कहा कि काम कोई भी छोटा नहीं होता है, जीवन में किसी भी कार्य को करते समय अपने आचार विचार छोटा नहीं होना चाहिए। स्वयंसेवक का राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविरों में रहकर नेतृत्व क्षमता का विकास होता है जिससे व्यक्तित्व विकास होता है, और व्यक्तित्व विकास से ही समाज सेवा और देश का विकास होता है, जीवन में कभी भी लक्ष्य छोटा नहीं बनाना चाहिए, निरंतर अभ्यास करते रहने से एक ना एक दिन लक्ष्य प्राप्त हो जाता है। उन्होने सभी छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविश्य की कामना की।

      कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्था प्रमुख प्राचार्य डा दिनेश कुमार साहू  ने कहा कि  राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से छात्रराष्ट्र की सच्ची सेवा करता है। महात्मा गांधी ने कहा था कि भारत की आत्मा उसके गांव में निवास करती है,  भारत का दर्शन करना है तो गाँव के उस ग्रामीण बस्ती मे जनजागृति, लाओ ।गांव की स्वच्छता, छात्रों का सर्वांगीण विकास, राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से होता है। राष्ट्रीय सेवा योजना की शुरुआत उच्च शिक्षा विभाग में 1969 गांधी जी की जन्म शताब्दी से चल रही  है। आज इसमें लाखों की संख्या में विद्यार्थी पंजीकृत है और अपने स्तर पर सेवाएं दे रहे हैं। उन्होने ग्राम वासियो के प्रति आभार व्यक्त करते कहा की यह दिन यादगार बन गया । महाविद्यालय की प्राध्यापिका व संसकृतिक प्रभारी निर्मला यादव ने ग्राम वासियो के सम्मान का कृतघ्न व्यक्त करते हुए कहा कि की यहा जो सहयोग व सम्मान मिला हम सब के लिए अविस्मरणीय है ।

          समापन  सत्र का संचालन कर रहे सह कार्यक्रम अधिकारी तरूण निर्मलकर ने  शिविर प्रतिवेदन मे बताया कि  हमारे स्वयं सेवकों ने गाव में रैली निकालकर,  नशा मुक्त गांव व स्वच्छसमाज बनने की प्रेरणा दी।वह , बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ नशाखोरी व,अन्ध विश्वाष पर पर नाटक नुक्कड़ गाँव  का सौंदर्यीकरण एवं स्वच्छता, आदि परियोजनात्मक एवं सृजनात्मक कार्य किए ।शिविर में दिन में बौद्धिक परिचर्चा  और रात्रिकालीन सांस्कृतिक, कार्यक्रमो के माध्यम से जनजागृक्ता लाने का प्रयास किया गया ।ग्राम वासियो ने सात दिनो तक युवाओ को अपने साथ पाकर,उनके सेवा कार्य,व्यवहार,कार्य कुशलता से प्रभावित होकर विदाई के समय गज माला से  स्वागत व अभिनंदन कर  साल ,श्री फल भेट कर सम्मान करते सभी शिविरार्थीयो को विदाई दिये।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads