जुनवानी मे रासेयो शिविर के स्वयं सेवकों ने ग्रामीणो को दिया स्वछ्ता का संदेश
नैतिकता व्यक्तित्व विकाश के लिए जरुरी---ब्रह्माकुमारी अंशु दीदी
जुनवानी मे रासेयो शिविर के स्वयं सेवकों ने ग्रामीणो को दिया स्वछ्ता का संदेश
छत्तीसगढ़ के लोक कला एवं परंपराओ का किया मंचन
तेजस्वी /छुरा -
जीवन मे नैतिकता का गुण सबसे महत्व पुर्ण होता है।यह गुण व्यक्तित्व विकास के लिए भी जरुरी है ।ग्राम पंचायत कनेशर के आश्रित ग्राम जुनवानी मे रास्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर मे बौद्धिक परिचर्चा के दौरान ब्रह्माकुमारीज़ सेवा केंद्र खड्मा से आई ब्रह्माकुमारी अंशु दीदी ने उक्त बाते कही ।उन्होने स्वयं सेवक छात्र छात्राओं को आगे कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए अपने लक्ष पर फोकस करे । व्यक्तित्व पर निखार लाने के लिए सकारात्मक सोच और आत्म विश्वास जरुरी है। सकारात्मक सोच के साथ आगे बढे और हमेशा सिखने के लिए तैयार रहे। कचना धुरुवा महाविद्यालय की रासेयो इकाई के स्वयं सेवको ने ग्राम जुनवानी स्व्क्छ्ता अभियान चला कर जन जागरुकता संदेश दिया।
सरपंच प्रतिनिधि कृपा राम ध्रुव ने बच्चो को शुभ कामनाएं देते हुए कहा की आप कल के भविष्य़ है।आपकी शिक्षा समाज को दिशा देने एवं राष्ट्र निर्माण मे सहायक तभी होगा जब इन सिख को अपने कार्य व्यवहार मे लाएंगे।
स्वयं सेवको ने प्रतिदिन 04घन्टे श्रम कार्य,बौधिक परिचर्चा,ग्राम सम्पर्क,व सन्ध्या कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रमो के माध्यम से छत्तीसगढ की लोक कलाएवं,परम्पराओ पर आधारित नुक्कड़ नाटको का मंचन करते ग्राम वासीयो मनोरंजन के साथ साथ ग्रामीणसमाज मे सेवा व शिक्षा का अलख जगाने का प्रयास किया ।