श्रीराम की भक्ति में डूबा क्षेत्र,धरसींवा क्षेत्र मे श्रदालु भक्तिमय
-श्रीराम की भक्ति में डूबा क्षेत्र,धरसींवा क्षेत्र मे श्रदालु भक्तिमय
सुरेन्द्र जैन /धरसीवा
अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर निर्माण और भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर समूचा धरसीवा क्षेत्र श्री राम की भक्ति में राममय नजर आ रहा है....सांकरा में महामाया मन्दिर आजाद चोक मन्दिर चरोदा में मुक्तेश्वर महादेव मंदिर धरसीवा में पुलिस थाना हनुमान मंदिर सहित सभी मंदिरों में सुबह से ही भक्ति रस की बयार बह रही है....सांकरा चरोदा कूँरा में शोभायात्रा निकाली गई प्रशादी वितरण हुआ तो वहीं सांकरा के निजी होटल में पूर्व जनपद सीईओ अशोक चतुर्वेदी के मुखारबिंद से श्रीरामचरित मानस गायन हुआ जिसमें आयोजक लखविन्दर सिंह लक्की की ओर से श्रीरामभक्तो को सम्मानित कर अयोध्या में श्रीराम मंदिर की खुशी में मिष्ठान वितरण किया गया...इधर मुक्तेश्वर महादेव मंदिर में गांव की ही कालेज की छात्राओं ने प्रभु श्रीराम व माता सीता जी की रंगोली में शानदार आकृति बनाई।