ज्ञानदीप वार्षिकोत्सव में जमकर थिरके बच्चे,ज्ञानदीप विद्यालय ने हर्षोल्लास से मनाया वार्षिकोत्सव,प्रतिभावान बच्चे हुए पुरस्कृत - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

ज्ञानदीप वार्षिकोत्सव में जमकर थिरके बच्चे,ज्ञानदीप विद्यालय ने हर्षोल्लास से मनाया वार्षिकोत्सव,प्रतिभावान बच्चे हुए पुरस्कृत

 ज्ञानदीप वार्षिकोत्सव में जमकर थिरके बच्चे,ज्ञानदीप विद्यालय ने हर्षोल्लास से मनाया वार्षिकोत्सव,प्रतिभावान बच्चे हुए पुरस्कृत



आरंग

सरस्वती ज्ञानदीप विद्यालय अग्रसेन चौक आरंग में वार्षिकोत्सव 2024 धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना एवं सामूहिक हनुमान चालीसा गान के साथ किया गया, इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा वरिष्ठ नेता के के भारद्वाज एवं अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष अभिषेक राजा तंबोली ने की साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्षद गण ध्रुव कुमार मिर्धा, सूरज लोधी,सीमा नरेंद्र लोधी एवम डॉ संदीप जैन, आरएसएस प्रमुख देवेंद्र सिंह ठाकुर,अशोक चंद्राकर (जोन प्रभारी),सोनकर समाज अध्यक्ष लखन सोनकर,भाजपा नेत्री वर्षा पांडे,कवियित्री अरुणा चौहान आदि की उपस्थिति रही। कार्यक्रम मैं अतिथियों ने  बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि हुए कहा कि विद्यालय का भविष्य उज्जवल है क्योंकि यहां पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक चेतना भी परिलक्षित है और कला एवं संस्कृति का अच्छा समन्वय  देखने में आ रहा है वहीं विद्यार्थियों ने जमकर नृत्य में थिरकते हुए हनुमान चालीसा नृत्य ,आदिवासी नृत्य, गौरी गौरा नृत्य, पंथी नृत्य, सुआ नृत्य एवं छत्तीसगढ़ी रीमिक्स आदि में जमकर तालियां एवं प्रोत्साहन बटोरा वही  राष्ट्रीय स्तर की कवियित्री अरुणा चौहान रायपुर ने श्रृंगार रस कविता एवम कोसल मंच आरंग कवि गण सेवानिवृत्त प्रधान पाठक विनोद कुमार गुप्ता एवं शिक्षक अरविंद वैष्णव ने हास्य कविता पाठ करके सबको जमकर हंसाया। इस अवसर पर प्रतिभावान बच्चो को मेडल देकर एवम थाली सजाना,रंगोली,दीप सजाना,मेढक दौड़,चम्मच दौड़,कुर्सी दौड़ आदि खेलो में विजेता बच्चो को अतिथियों एवम बृजेश अग्रवाल द्वारा पुरुस्कृत किया गया कार्यक्रम मंच संचालन प्रधान पाठक देव कुमारी एवम आभार संचालक अनूपनाथ योगी द्वारा किया गया तथा गणमान्य सृजन अध्यक्ष छत्रधारी सोनकर,प्राचार्य अशोक ठाकुर,प्राचार्य यशोदा योगी,तेजराम यादव,जयशंकर यादव, एसएमसी से संतोष साहू, प्रदीप लोधी व हरिहर दास वैष्णव, जगन्नाथ योगी,चंदन गोस्वामी, शिक्षक दीपक दुबे,महेंद्र पटेल,सीमा भांडेकर आदि एवम शालेय परिवार कोकिला योगी, सुमनलता योगी,उमेशनाथ योगी,सुनीता लोधी,शोभा साहू,अनीशा साहू,हेमा पुरंदे,लोकेश्वरी लोधी,योगेश लोधी,  जलक्षत्रि,दीपिका  जलक्षत्री,दीपमाला पटेल,भावना साहू आदि एवं आदि एवं बड़ी संख्या में माताओ एवं पालकों की उपस्थिति रही।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads