*डीईओ से मिला टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारीगण,जिले के शिक्षको के समस्याओं के निराकरण की मांग किया गया*
*डीईओ से मिला टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारीगण,जिले के शिक्षको के समस्याओं के निराकरण की मांग किया गया*
आरंग
-छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला रायपुर द्वारा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सोनकला अध्यक्ष हरीश दीवान के नेतृत्व में रायपुर जिला शिक्षाधिकारी हिमांशु भारतीय को पुष्प गुच्छ भेंट कर नववर्ष की शुभकामनाएं दी गई तथा रायपुर जिला में प्राथमिक प्रधानपाठक पद पर पदोन्नति, विश्व विद्यालय व प्रतियोगी परीक्षा दिलाने के लिए अनुमति पत्र जारी करने,जी पी एफ पासबुक संधारण हेतु ज्ञापन सौंपा गया, जिस पर डीईओ रायपुर ल द्वारा बताया गया कि रायपुर जिला में समस्त पात्र शिक्षकों को परीक्षा अनुमति शीघ्र ही जारी कर दी जाएगी,प्रधानपाठक पदोन्नति की कार्यवाही शीघ्र प्रारंभ करने की बात कही तथा जी पी एफ पासबुक संधारण हेतु समस्त आहरण संवितरण अधिकारियों सहित सभी बीईओ की अतिशीघ्र एक कार्यशाला आयोजित कर उन्हें आवश्यक दिशानिर्देश देने की बात कही गई । जिला शिक्षा अधिकारी से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में ओमप्रकाश सोनकला, जितेंद्र मिश्रा, टीकेश्वरी साहू,कन्हैया कंसारी, डॉ छन्नूलाल साहू, हरिश दीवान, अतुल शर्मा, मनोज मुछावड़, कृष्ण कुमार जांगड़े, रुद्र नारायण तिवारी सहित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।*