धमतरी में अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ स्थानीय विधायक ओंकार साहू सड़क पर औऱ रेत से भरी 25 ट्रकों को रोक दिया,साय सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
धमतरी में अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ स्थानीय विधायक ओंकार साहू सड़क पर औऱ रेत से भरी 25 ट्रकों को रोक दिया,साय सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
जय लाल प्रजापति/नगरी -धमतरी
धमतरी: धमतरी में अवैध रेत उत्खनन को लेकर स्थानीय विधायक ने मोर्चा खोल दिया है. सोमवार रात धमतरी विधायक ओंकार साहू खुद सड़क पर उतरे और रेत से भरी 25 ट्रकों को रोक दिया. इसकी खबर लगते ही आनन फानन में प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. विधायक ओंकार साहू ने प्रशासनिक अधिकारियों से रेत तस्करी रोकने की मांग की है. साथ ही ग्राम आमदी में रोके गए 25 ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.
अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ खोला मौर्चा: रेत से भरी 25 ट्रकें विधायक ओंकार साहू के गृह ग्राम आमदी से होकर गुजर रही थी. जिसे देख विधायक मौके पर पहुंचे और 25 गाड़ियों को रोके रखा. जैसे ही इसकी सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को मिली पुलिस और तहसीलदार, खनिज विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. धमतरी विधायक ओंकार साहू ने जिले में अवैध खनन पूरी तरह से रोकने की मांग की. उन्होंने आरोप लगाया है कि जिले में लगातार अवैध रेत उत्खनन कर दूसरे राज्यों में ले जाया जा रहा है.
साय सारकार पर लगाए गंभीर आरोप: धमतरी विधायक ओंकार साहू ने विष्णुदेव साय सरकार पर अवैध रेत खनन को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. विधायक ने आरोप लगाया है कि जिले में रेत का उत्खनन पूर्व मंत्री के संरक्षण में चल रहा है. उन्होंन यह भी कहा कि भारी वाहनों के आवाजाही से सड़कों पर मौत हो रही है. साथ ही सड़क की स्थिति भी खराब हो रही है. उन्होंने साफ कहा है कि इस विधानसभा क्षेत्र से अब अवैध उत्खनन नहीं होगा और ना ही अवैध उत्खनन से जुड़ी गाड़ियां इस क्षेत्र से गुजरेगी. यदि फिर से गुजरती है तो इसी तरह रोका जाएगा.
जब से बीजेपी सरकार आई है, तब से रेत की अवैध परिवहन हो रही है. जब जिला प्रशासन से पूछा जाता है कि आप क्या कार्रवाई कर रहे है तो वे पेपर में कार्रवाई करते हैं. आज मेरे गृह ग्राम आमदी में 25 से 26 ट्रकें खड़ी हैं. आप देख सकते हैं मेरे धमतरी का रेत जा रहा है महाराष्ट्र. ये जितना अवैध रेत परिवहन हो रही है, ये किसी बीजेपी नेता के संरक्षण में हो रही है. आज इनको रोका गया तो किसी ने बताया कि पूर्व मंत्री कता भतीजा है, उनका गाड़ी है. इस तरह का बात आ रहा है. - ओंकार साहू, विधायक, धमतरी
धमतरी में महानदी की रेत छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों तक पहुंचती है. लेकिन यहां रायल्टी देने से बचने के लिए अवैध तरीके से रेत उत्खनन के कई केस सामने आते रहे हैं. सालों से यह अवैध धंधा बेधड़क टल रहा है. अभी भी जिले के कई खदानों से अवैध उत्खनन की खबर सामने आती रहती है. ना सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि महाराष्ट्र एवं अन्य राज्यों में भी रेत की सप्लाई हो रही है. इन्हीं गाड़ियों को सोमवार रात विधायक ओंकार साहू ने अपने गृह ग्राम आमदी में रोक दिया और कार्रवाई की मांग की. अब देखना होगा कि अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ प्रशासन क्या एक्शन लेती है.