खुटेरी जलाशय मे डूबने से तीन छात्र की हुई मत्यु, कलिंगा यूनिवर्सिटी नया रायपुर के थे छात्र - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

खुटेरी जलाशय मे डूबने से तीन छात्र की हुई मत्यु, कलिंगा यूनिवर्सिटी नया रायपुर के थे छात्र

खुटेरी जलाशय मे डूबने से तीन छात्र की हुई मत्यु,  कलिंगा यूनिवर्सिटी नया रायपुर के थे छात्र



सुरेन्द्र जैन /धरसींवा 

 खुटेरी जलाशय थाना मंदिर हसौद में 3 स्टूडेंट के डूबने की सूचना 112 से दोपहर 3:30 बजे  मिलने पर एसडीआरएफ की टीम बुलाकर रेस्क्यू किया गया ।


तीनों छात्र कलिंगा यूनिवर्सिटी नया रायपुर  बी टेक फोर्थ सेम में अध्यनरत थे  जो की घूमने के लिए जलाशय गए थे ,रेस्क्यू के दौरान दो छात्रों का शव बरामद हो चुका है, आदित्य कुमार वर्मा ,और सुधांशु जैसवाल का शव बरामद हो चुका है ,तीसरा आदित्य झा है जिसकी बरामदगी नही हो पाई है । रात्रि होने के कारण एसडीआरएफ ने सर्च रेस्क्यू अभियान बंद किया  है , तीनों बिहार के निवासी थे ,थाना मंदिर हसौद में मर्ग कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया जा रहा है।।।।


01. आदित्य कुमार वर्मा पिता अभय कुमार वर्मा 23 साल पता -क्षत्रपती विष्णुपुर गोपाललालू चपरा पारु मुज्ज़फ़र बिहार


2) सुधांसु जायसवाल पिता सुरेन्द्र प्रसाद जायसवाल  21 साल ग्रामं- बेहरीयाहि पोस्ट हराज़ थाना पाकरी दलाई जिला -ईस्ट चम्पारण मोतीहारी बिहार


3) आदित्य कुमार झा पिता श्री अविनाश कुमार झा 23 साल निवासी सिमरा नागूसिया भागलपुर बिहार

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads