*रायपुर केन्द्रीय जेल के 113 असाक्षर बंदी सम्मिलित हुए उल्लास नव भारत साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा में* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*रायपुर केन्द्रीय जेल के 113 असाक्षर बंदी सम्मिलित हुए उल्लास नव भारत साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा में*

 *रायपुर केन्द्रीय जेल के 113 असाक्षर बंदी सम्मिलित हुए उल्लास नव भारत साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा में*



रायपुर 

कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर डॉ. गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत केन्द्रीय जेल रायपुर में राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया गया | जिसमें 113 असाक्षर बंदी परीक्षा में सम्मिलित हुए |

राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण छत्तीसगढ़ के द्वारा आयोजित मूल्यांकन परीक्षा में पूरे प्रदेश में असाक्षर शिक्षार्थी सम्मिलित हो रहे है | इसी क्रम में केन्द्रीय जेल रायपुर में संचालित उल्लास केंद्र में पंजीकृत बंदी भी इस मूल्यांकन परीक्षा में सम्मिलित हुए | परीक्षा का निरीक्षण एनसीईआरटी दिल्ली राष्ट्रीय साक्षरता केंद्र प्रकोष्ठ की सलाहकार ज्योति तिवारी, राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण उल्लास  कार्यक्रम के  राज्य नोडल अधिकारी प्रशांत कुमार पांडेय जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर के सदस्य सचिव व जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. विजय खंडेलवाल, डेकेश्वर वर्मा एससीईआरटी सेल प्रभारी,  डॉ. कामिनी बावनकर डीपीओ रायपुर, लोकेश कुमार वर्मा नोडल अधिकारी धरसीवा एवं नरेश कुमार नेताम नोडल अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया | बंदी परीक्षार्थियों का उल्लास कार्यक्रम के तहत शिक्षा हेतु प्रोत्साहित करते हुए राज्य नोडल अधिकारी प्रशांत कुमार पाण्डेय ने कहा कि भाव आवेश के कारण हुई गलतियाँ हमें बंद सलाखों के भीतर पहुचा देती है | शिक्षा हमारे जीवन को बदल देती है | शिक्षा से हमारा मष्तिस्क स्वस्थ रहता है | जीवन में कलम और किताब का स्थान महत्वपूर्ण है  इसलिए हमें किताबों से दोस्ती करनी चाहिए | 

         इस अवसर पर केंद्रीय जेल रायपुर में जेल अधीक्षक अमित शांडिल्य ,उप जेल अधीक्षक एम.एन.प्रधान, सहायक जेल अधीक्षक सत्यम कुमार , जेल शिक्षक नेतराम नाकतोड़े , शशांक दीवान उपस्थित रहे ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads