यातायात के प्रति सचेत करने बना यातायात जागरूकता गीत,सोशल मीडिया में हो रही है वायरल
यातायात के प्रति सचेत करने बना यातायात जागरूकता गीत,सोशल मीडिया में हो रही है वायरल
आरंग
आए दिन सड़क दुर्घटना को देखते हुए समाजसेवी शिक्षक महेन्द्र कुमार पटेल ने बहुत ही मधुर व प्रेरक यातायात जागरूकता गीत का निर्माण किए हैं।जिसमें यातायात के नियमों व जन जागरूकता संबंधी विभिन्न पहलुओं को दिखाने का प्रयास किया गया है। जिससे कि लोग यातायात के नियमों के प्रति सचेत हो सके और लोगों में जागरूकता आए। गीत निर्माण की परिकल्पना शिक्षक महेन्द्र पटेल ने स्वयं किए हैं। जिसे दुर्ग भिलाई के अंतर्राष्ट्रीय रचनाकार डॉ कृष्ण कुमार पाटिल ने लिखा है।जिसे झारा बागबाहरा निवासी सुप्रसिद्ध गायक विश्राम यादव और बागबाहरा की मंजू साहू ने स्वर दी है।वही गीत के आडियो वीडियो निर्माण में विशेष मार्गदर्शन पीपला फाउंडेशन के संरक्षक व समाजसेवी आनंदराम पत्रकारश्री और लाफिन कला के शिक्षक गोवर्धन प्रसाद साहू की अहम् भूमिका रही है।जिसकी सर्वत्र सराहना हो रही है।
वही गीत सोसल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है।