आध्यात्मिक समाचार
ई पेपर
*ब्रह्माकुमारीज़ शिव शक्ति सरोवर रिट्रीट सेंटर द्वारा सदभावना रैली का किया आयोजन, नुककड़ नाटक से दिया ईश्वरीय संदेश*
शुक्रवार, 1 मार्च 2024
Edit
*ब्रह्माकुमारीज़ शिव शक्ति सरोवर रिट्रीट सेंटर द्वारा सदभावना रैली का किया आयोजन, नुककड़ नाटक से दिया ईश्वरीय संदेश*
नुककड़ नाटक से ईश्वरीय संदेश देते ब्रह्माकुमारीज़ के भाई बहने
इंदौर
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय इंदौर के तत्वाधान में शिव शक्ति सरोवर रिट्रीट सेंटर, मोरोद हाट इंदौर, से शिव सद्भावना रैली का आयोजन आसपास के गांवों में किया गया.आने वाली महाशिवरात्रि के उपलक्ष में इस रैली के द्वारा से अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें राजयोग चित्र प्रदर्शनी के द्वारा, आत्मा और परमात्मा का सत्य परिचय, मनुष्य जीवन का लक्ष्य, दिव्य गुणों की धारणा और व्यसन मुक्ति में राजयोग के महत्व को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समझाया गया। नुक्कड़ नाटक में बीके वर्षा बहन,बीके रितांशु,बीके सेवक,बीके प्रवीण,बीके आदित्य,बीके चिराग़ बीके राधेश्याम भाई ने भाग लिया।
Previous article
Next article