*प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला खंडवा में न्योता भोज से स्कूलों के प्रति बढ़ रहा सामुदायिक सहभागिता*
*प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला खंडवा में न्योता भोज से स्कूलों के प्रति बढ़ रहा सामुदायिक सहभागिता*
अभनपुर
शासकीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय खंडवा में न्योता भोज का आयोजन किया गया । जिसमें शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अमृत सिंग एवं श्रीमती दुर्गा ध्रुव का विशेष सहयोग रहा। अमृत सिंग के जन्मदिवस और शादी की सालगिरह की खुशियां बाटने के लिए स्कूल में न्योता भोज का कार्यक्रम बहुत ही अच्छे से संपन्न हुआ । न्योता भोज में खीर, पूरी के साथ अंगूर एवं चॉक्लेट का वितरण किया गया। जिससे बच्चे बहुत उत्साहित थे । न्योता भोज का आनंद बच्चों एवं शाला परिवार के लोगों ने लिया जिसमें विशेष रूप से प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक कचरू राम साहू, सहायक शिक्षक प्रवीण कुमार वर्मा , नरेंद्र कुमार साहू, प्रताप सिंह ध्रुव, अगाथा किस्पोट्टा, मोनिका मिर्चे ,सरिता साहू एवं संकुल समन्वयक यशवंत साहू और शिक्षक बसंत दीवान सभी उपस्थित रहे।
न्योता भोज कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों बच्चों में उत्साह, पालकों एवं समुदाय का स्कूल के प्रति सहभागिता, शिक्षा गुणवत्ता स्तर में सुधार हेतु महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।