पीएम श्री योजना अंतर्गत संचालित स्कूल में आयोजित हुआ न्योता भोज
पीएम श्री योजना अंतर्गत संचालित स्कूल में आयोजित हुआ न्योता भोज
आरंग
पीएम श्री योजना अंतर्गत संचालित स्कूल शासकीय वीरांगना अवंती बाई आरंग प्राथमिक शाला में नगर के व्यवसाई सोनू मोनू पुस्तक भंडार के संचालक बृजेश अग्रवाल ने विद्यार्थियों के लिए न्योता भोज का आयोजन किया जिसके अंतर्गत उन्होंने सपरिवार स्कूली गतिविधियों का जायजा लेते हुए मुस्कान पुस्तकालय की भी जानकारी ली एवं बच्चों ने उन्हें कहानी भी सुनाई और उन्होंने स्कूली गतिविधियों की प्रशंसा की न्योता भोज में उन्हें अंकुरित अनाज मूंग, चना, मूंगफली एवं जलेबी, केला तथा अंगूर दिया गया। इस पर प्रधान पाठक अनुसुइया साहू ने बच्चों को अंकुरित अनाज से मिलने वाले पोषक तत्वों को भी जानकारी दी। इस अवसर पर ग्रीष्मा अग्रवाल, आद्या अग्रवाल, भव्या अग्रवाल एवं शैक्षिक परिवार अनुसुइया साहू, लोमेश्वरि चंद्राकर, ऋषि पटेल, पूर्णिमा साहू, संकुल समन्वयक पोखन साहू योग शिक्षक बलदाऊ देवांगन एवं रसोईया गण मालती लोधी, लेकेश्वरी यादव, स्वीपर जानकी लोधी आदि की उपस्थिति रही।