*अरुंधती देवी शासकीय हिन्दी माध्यम शाला परिवार आरंग की ओर से 12वीं के बच्चों को बोर्ड परीक्षा के अंतिम पेपर की समाप्ति उपरांत दिया गया न्योता भोज* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*अरुंधती देवी शासकीय हिन्दी माध्यम शाला परिवार आरंग की ओर से 12वीं के बच्चों को बोर्ड परीक्षा के अंतिम पेपर की समाप्ति उपरांत दिया गया न्योता भोज*

 *अरुंधती देवी शासकीय हिन्दी माध्यम  शाला परिवार आरंग की ओर से 12वीं के बच्चों को बोर्ड परीक्षा के अंतिम पेपर की समाप्ति उपरांत दिया गया न्योता भोज*



आरंग 

आज अरुंधती देवी शासकीय हिन्दी माध्यम  शाला परिवार आरंग की ओर से 12वीं के बच्चों को बोर्ड परीक्षा के अंतिम पेपर की समाप्ति उपरांत न्योता भोज कराया गया जिसमें बच्चों को सर्वप्रथम रसगुल्ला से मुंह मीठा कराया गया इसके पश्चात मौसमी तरबूज एवं ककड़ी देते हुए विद्यालय के शिक्षक , शिक्षिकाओं ने अपने घर से निर्मित पौष्टिक पुलाव, हरी सब्जियां, प्रोटीन से युक्त चने की सब्जी, रायता  आदि परोसा गया जिसके लाजवाब स्वाद का बच्चों ने खूब लुत्फ उठाया।

      न्योता भोज के बाद संस्था के  प्राचार्य श्री हरीश शर्मा ने बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

             न्योता भोज कार्यक्रम के उपरांत विद्यालय के शाला नायक  तिलक चक्रधारी ने छात्रों की ओर से न्योता भोज के लिए समस्त स्टाफ एवं शाला परिवार  का आभार व्यक्त किया।

            न्योता भोज कार्यक्रम  में प्राचार्य श्री हरीश शर्मा, वरिष्ठ व्याख्याता श्री एस के देवांगन, श्रीमती आशारानी भगत, श्री लोकेश्वर साहू ,श्री कमलेश साहू ,श्रीमती हेमलता यादव, श्रीमती जयललिता टोप्पो ,श्री मेहर सिंह रावटे, श्रीमती सरिता चन्द्राकर, श्रीमती संध्या यादव,  श्री उमाशंकर यादव तथा छात्रगण आदि उपस्थित थे ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads