शासकीय नवीन प्राथमिक शाला में माता उन्मुखीकरण (अंगना म शिक्षा) कार्यक्रम
शासकीय नवीन प्राथमिक शाला में माता उन्मुखीकरण (अंगना म शिक्षा) कार्यक्रम
आरंग
अंगना में शिक्षा भाषा गतिविधि में रिंग फसाया नाम बताओ और गणित में गोटा संग गणित गतिविधियां रखी गई। मार्च माह का तीसरा प्रशिक्षण रखी गई जिसमें सभी शिक्षक गण प्रधान पाठक श्री मृणाल मंगल मूर्ति पांडे सर , कोमल कुमार ध्रुव एवं पूर्णिमा इंदौरिया उपस्थित थे तथा सभी बच्चों की माताएं श्रीमती सरिता साहू ,विमला साहू श्रीमती देवंती साहू ,श्रीमती खेमिन ,श्रीमती उषा साहू ,श्रीमती गायत्री साहू ,श्रीमती संतोषी यादव, श्रीमती बत्ती साहू, श्रीमती मीना साहू, श्रीमती धनेश्वरी साहू, श्रीमती तोमिन साहू ,श्रीमती गोमती साहू ,श्रीमती गायत्री साहू, श्रीमती सरिता साहू, श्रीमती ज्योति साहू, श्रीमती दिनेश्वरी साहू, श्रीमती प्रज्ञा साहू की उपस्थिति रही तथा मध्यान भोजन बनाने वाली श्रीमती शकुन साहू एवं मधु यादव उपस्थित थी...।