मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या देवी साय ने अपने जन्मदिन पर दी स्कूल के बच्चों को न्यौता भोज - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या देवी साय ने अपने जन्मदिन पर दी स्कूल के बच्चों को न्यौता भोज

 मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या देवी साय ने अपने जन्मदिन पर दी स्कूल के बच्चों को न्यौता भोज




श्रीमती कौशल्या देवी साय ने स्कूली बच्चों साथ केक काटकर बाटीं ख़ुशियाँ

मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी ने बच्चों के साथ स्वादिष्ट भोजन का किया वितरण






बच्चों ने श्रीमती कौशल्या देवी को गुलाब भेंटकर कहा- जन्मदिन की गाड़ा-गाड़ा बधाई, सीएम मैडम ने बच्चों को कहा थैक्स

रायपुर 
 मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या देवी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर स्कूल के बच्चों को न्यौता भोज दी। श्रीमती साय ने केक काटकर बच्चों को खिलाई और उन्हें ढेर सारा स्नेह दिया। न्यौता भोज में बच्चों को सीएम मैडम ने अपने हाथों से भोजन परोसा और बच्चों के बीच में बैठकर खीर, पुडी, सब्जी, रसगुल्ला, पेस्ट्री आदि का आनंद लिया।
 
श्याम नगर के सरदार प्रीतम सिंह सैनी प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला में आज का दिन बच्चों के लिए बेहद खास था। जन्मदिन के अवसर पर पहुंची सीएम मैडम को पांचवी कक्षा में पढ़ने वाले गजेंद्र, निमेश, गौरव ने गुलाब भेंट की। इसके बाद सीएम मैडम ने उन्हें केक काटकर खिलाई। बच्चों ने उत्साह के साथ सीएम मैडम का जन्मदिन मनाया और बच्चों ने उन्हें जन्मदिन की गाड़ा-गाड़ा बधाई कहा, तभी सीएम मैडम ने उन्हें थैक्यू कहकर खूब सारा स्नेह दिया।
 
पांचवी कक्षा में पढ़ने वाली संतोषी, रिषभ, रोशनी जैसे सैकड़ों बच्चों ने श्रीमती कौशल्या देवी के साथ में बैठकर न्यौता भोज का आनंद लिया। श्रीमती कौशल्या देवी कहती है कि ये पल बहुत ही यादगार है। आज पुराने दिनों की याद ताजा हो गई। स्कूल में अक्सर बच्चों से मिलना होता है। न्यौता भोज ऐसा कार्यक्रम है, जिसके जरिए बच्चों में अपनत्व का भाव आता है और जुड़ाव रहता है। न्यौता भोज एक ऐसा माध्यम है, जिसके जरिए बच्चों को बेहतर पोषण मिलता है। इस अवसर पर कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा सहित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहें।

पेस्ट्री, खीर, पुडी, सब्जी, सलाद, पापड, आचार, रसगुल्ला ये ऐसे किसी विशेष अवसर पर खाने को मिलते है, लेकिन स्कूल में न्यौता भोज कार्यक्रम के दौरान मिलने से बच्चों में उत्साह और भी बढ़ गया। पांचवी कक्षा के छात्र शुभम नेताम जैसे सैकड़ों बच्चों ने स्कूल में स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया ।
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads