मनरेगा मजदूर साथियों ने विशाल मानव श्रृंखला से दिया जागरूकता का संदेश
मनरेगा मजदूर साथियों ने विशाल मानव श्रृंखला से दिया जागरूकता का संदेश
आरंग
मनरेगा कार्यस्थल ग्राम पंचायत खमतराई में सैकड़ो की संख्या में उपस्थित मजदूर साथियों ने विशाल मानव श्रृंखला के द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 100 प्रतिशत मतदान का संदेश दिया। ज्ञात हो कि कार्यक्रम जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप, सहायक रिटर्निग ऑफिसर पुष्पेंद्र शर्मा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आरंग कुमार सिंह लहरे के निर्देशन में संपन्न हुआ। इस अवसर मतदाता जागरूकता नारो के साथ लोकतांत्रिक निर्वाचन की शपथ भी ली गई। वहीं मजदूर भाइयों ने कहा कि 7 मई मंगलवार को वे अवश्य ही मतदान करेंगे तथा अन्य लोगों को भी अपने इस संदेश से प्रेरित करेंगे साथ ही डूमहा,टेकारी,बकतरा, परसदा चकवे, छतोना ग्राम पंचायत में भी मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, पटवारी, पंचायत प्रतिनिधि एवं 200 से अधिक श्रमिक गण तथा ग्राम वासियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।