*निर्वाचन कार्य में संलग्न कर्मचारी श्री वर्मा का निधन, परिवार को दी गई 15 लाख रुपये की अनुग्रह राशि* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*निर्वाचन कार्य में संलग्न कर्मचारी श्री वर्मा का निधन, परिवार को दी गई 15 लाख रुपये की अनुग्रह राशि*

*निर्वाचन कार्य में संलग्न कर्मचारी श्री वर्मा का निधन, परिवार को दी गई 15 लाख रुपये की अनुग्रह राशि*



*मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती कंगाले ने लिया त्वरित संज्ञान, जिला प्रशासन ने 48 घंटे में की पूरी प्रक्रिया*



रायपुर 

 लोकसभा निर्वाचन 2024 की ड्यूटी में लगे श्री अजय वर्मा का 06 मई को निधन हो गया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले ने त्वरित संज्ञान में लेते हुए जिला प्रशासन को अनुग्रह राहत राशि देने की प्रकिया तत्काल पूरी करने का निर्देश दिया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवम कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देश पर 48 घंटे के भीतर प्रक्रिया पूरी की गई। आज नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा और उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर बंदे  स्वर्गीय श्री अजय वर्मा के डगनिया स्थित निवास पर पहुंचे और उनकी पत्नी श्रीमती नीलू वर्मा को 15 लाख रूपए का चेक सौंपा। स्वर्गीय श्री अजय वर्मा नगर निगम के जनसंपर्क शाखा में कार्यरत थे। गौरतलब है कि स्वर्गीय श्री अजय वर्मा के निधन होने पर 6 मई को कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने महादेवघाट स्थित मुक्तिधाम पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की थी और शोक व्यक्त किया था।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads