*एम.ए हिंदी छात्रों का हुआ विदाई समारोह* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*एम.ए हिंदी छात्रों का हुआ विदाई समारोह*

 *एम.ए हिंदी  छात्रों का हुआ विदाई समारोह*



राजिम 

शासकीय राजीव लोचन स्नाकोत्तर महाविद्यालय राजिम में हिन्दी एम. ए. चर्तुथ सेम के छात्र-छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का आरंभ माता सरस्वती के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं मां सरस्वती वंदना के साथ हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रोफेसर एम.एल. वर्मा ने हिंदी चतुर्थ सेम को आशीर्वचन के रूप में अपना आशीर्वाद प्रदान किया तथा महाविद्यालय से निकलकर अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित किया, अध्यक्षता कर रहे प्रोफेसर मतावले सर जी ने समारोह की विशेषता बताते हुए विदाई के बारे में संक्षिप्त जानकारी प्रदान किया, हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर घनश्याम यदु सर जी ने छात्र-छात्राओं को अपने लक्ष्य को किस प्रकार से प्राप्त करना है इसके बारे में छात्रों को अवगत कराया, प्रोफेसर देवांगन सर जी ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए अपना आशीर्वचन प्रदान किया, हिंदी के प्रोफेसर तारक सर जी ने विदाई समारोह के माध्यम से शिक्षा के महत्व को बताया एवं प्रोफेसर चित्रा खोटे मैंम ने विदाई के बारे में बताते हुए सभी को महाविद्यालय से जुड़े रहने की बात कही । हिंदी चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने अपना अनुभव साझा किया और मजेदार खेल खेलें ।मनसंचालन एम.ए. हिंदी द्वितीय सेमेस्टर के उमाशंकर साहू एवं कुशल साहू ने किया आभार प्रदर्शन यामिनी साहू ने किया, एम.ए. हिन्दी चतुर्थ सेमेस्टर  से कुमारी सोनेश्वरी को मिस फेयरवेल तथा छात्र नरेश चक्रधारी को मिस्टर फेयरवेल चुना गया ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads