रायपुर जिले के बड़गांव की रहने वाली हिमांशी वर्मा ने किया क्षेत्र का नाम रोशन 95.80% के साथ 12वीं में टॉप-10 में जगह बनाई
रायपुर जिले के बड़गांव की रहने वाली हिमांशी वर्मा ने किया क्षेत्र का नाम रोशन 95.80% के साथ 12वीं में टॉप-10 में जगह बनाई
रायपुर
छत्तीसगढ़ में 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी हो गए हैं। रायपुर जिले के बड़गांव की रहने वाली हिमांशी वर्मा ने ww 95.80% के साथ 12वीं में टॉप-10 में जगह बनाई है। पूरे प्रदेश में उन्होंने छठवां स्थान और रायपुर जिले में टॉप किया है। 12वीं क्लास के शुरुआती दिनों में उनका ऑपरेशन भी हुआ था।
हिमांशी के पिता राम गोपाल पेशे से किसान हैं। उनका कहना है, कि वे 12वीं पास नहीं कर पाए थे लेकिन बेटी ने नाम रोशन कर दिया। हिमांशी रायपुर से 30 किलोमीटर दूर बड़गांव में रहती हैं। पूरे साल हिमांशी ने घर-दुकान के काम में हाथ बंटाते हुए पढ़ाई की है।
सिर्फ घर में रहकर की पढ़ाई
हिमांशी AR बर्छिहा स्वामी आत्मानंद स्कूल चंदखुरी की स्टूडेंट हैं। बायो सब्जेक्ट लेकर हिमांशी ने पढ़ाई की है। दैनिक भास्कर से बातचीत में बताया कि उसने स्कूल के अलावा घर में रहकर पढ़ाई की है और कोई भी कोचिंग या अलग से कोई ट्यूशन नहीं किया।
घर में रहकर सैल्फ स्टडी की और जरूरत पढ़ने पर यू-ट्यूब के वीडियो देखकर अपने डाउट क्लियर किए। हिमांशी ने बताया कि 12वीं कक्षा के शुरुआती दिनों पैर में चोट लगने के कारण उनके पैर का ऑपरेशन हुआ था। इस वजह से वे स्कूल रेगुलर नहीं जा पाती थीं। तबीयत ठीक होने के बाद अटेंडेंस पूरी की और रोजाना स्टडी की।
खुद का नोट्स बनाकर पढ़ाई की
हिमांशी ने कहा कि, इंपॉर्टेंट सब्जेक्ट और टॉपिक को डेली कवर करती थी। मैंने एग्जाम के दौरान भी रिवीजन ज्यादा किया है। पढ़ाई के दौरान मैने खुद के नोट्स तैयार किए और उसी से पढ़ाई की। मैंने परीक्षा में भी आंसर अपने से लिखे। मैंने किसी भी बुक या दूसरे चीजों को कॉपी पेस्ट नहीं किया।
पिता ने कहा बेटी ने परिवार का नाम रोशन कर दिया
हिमांशी के पिता रामगोपाल वर्मा ने कहा कि मुझे बहुत खुशी हो रही है, आज मेरी बेटी ने टॉप किया है। मैंने 12वीं की पढ़ाई की है लेकिन मैं 12वीं फेल हो गया था। अब बेटी ने टॉप करके मेरा और परिवार का नाम रोशन कर दिया। बेटी अब आगे जो पढ़ना चाहती है उसे आगे पढ़ाएगें। हमने अपनी बेटी पर कोई रोक-टोक नहीं लगाई है हमारी बेटी जैसा आगे करना चाहती है हम उसका करियर बनाने आगे बढ़ाने के लिए उसका सपोर्ट करेंगे।
पिता ने कहा बेटी ने परिवार का नाम रोशन कर दिया
हिमांशी के पिता रामगोपाल वर्मा ने कहा कि मुझे बहुत खुशी हो रही है, आज मेरी बेटी ने टॉप किया है। मैंने 12वीं की पढ़ाई की है लेकिन मैं 12वीं फेल हो गया था। अब बेटी ने टॉप करके मेरा और परिवार का नाम रोशन कर दिया। बेटी अब आगे जो पढ़ना चाहती है उसे आगे पढ़ाएगें। हमने अपनी बेटी पर कोई रोक-टोक नहीं लगाई है हमारी बेटी जैसा आगे करना चाहती है हम उसका करियर बनाने आगे बढ़ाने के लिए उसका सपोर्ट करेंगे।
,
कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करना चाहती
हिमांशी ने बताया कि वह आगे कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करना चाहती है। बीएससी कंप्यूटर साइंस पढ़ने के बाद वे इसी क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहती हैं। इसके अलावा उनका इंटरेस्ट ग्राफिक्स डिजाइनिंग क्षेत्र में है। हिमांशी वर्मा ने बताया कि वह आगे की पढ़ाई भी गांव से रहकर करना चाहती हैं। अपना दाखिला वे रायपुर के कॉलेज में करवाएंगी और रोजाना अपने गांव से ही शहर पढ़ाई के लिए आना- जाना करेगी।