*सृजन सोनकर विद्या मंदिर से लीना निषाद पिता श्री गणेश राम निषाद ने 95.83% के साथ पूरे आरंग नगर में प्रथम स्थान प्राप्त,सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले सृजन के छात्रों का हुआ सम्मान* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*सृजन सोनकर विद्या मंदिर से लीना निषाद पिता श्री गणेश राम निषाद ने 95.83% के साथ पूरे आरंग नगर में प्रथम स्थान प्राप्त,सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले सृजन के छात्रों का हुआ सम्मान*

 *सृजन सोनकर विद्या मंदिर से लीना निषाद पिता श्री गणेश राम निषाद ने 95.83% के साथ पूरे आरंग नगर में प्रथम स्थान प्राप्त,सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले सृजन के छात्रों का हुआ सम्मान*





आरंग 

 सृजन सोनकर विद्या मंदिर आरंग के हाई स्कूल व हायर सेकंडरी स्कूल में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चों का विद्यालय प्रबंधन समिति व शिक्षकों के द्वारा मिठाई खिलाकर बधाई देते हुए सम्मान किया गया। साथ ही पुनर्मूल्यांकन व पुनर्गणना के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गई। जिन विषयों में स्वयं को लगता है कि अंक बढ़ना चाहिए तो बिल्कुल उन विषयों का पुनर्मूल्यांकन  करवाने के लिए निर्देश दिए गए।



ज्ञात हो कि हाई स्कूल  में सृजन सोनकर के 17 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किये। वहीं  82 बच्चों ने प्रथम श्रेणी के परीक्षा उत्तीर्ण की तो हायर सेकंडरी में 91 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की।   *जिसमें लीना निषाद पिता श्री गणेश राम निषाद ने 95.83% अंक के साथ पूरे आरंग नगर में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है* वहीं

जया यादव पिता श्री सुरेश यादव 94.5 द्वितीय, स्नेहा चन्द्राकर पिता योगेश कुमार चन्द्राकर 94.16 तृतीय, महिमा वर्मा पिता ज्ञानेश्वर वर्मा 94 चतुर्थ,

जितेंद्र देवांगन पिता शिवप्रसाद देवांगन 93.83 पांचवाँ, कंचन साहू पिता राजकुमार साहू 93.83पांचवाँ,  कावेरी साहू पिता राजकुमार साहू 93.6 छठवाँ, 

रितिका कोसरिया पिता जितेंद कोसरिया 93.5 सातवाँ,

गगन कुमार देवांगन पिता मनीराम देवांगन 93.16 आठवाँ, खुशबू सोनकर पिता शंकर सोनकर 92.5 नौवाँ,  डिलेश्वरी लाखे पिता गिरीशराम लाखे 92.5 नौवाँ, रेणुका पटेल पिता राजेश्वर सिंग पटेल 92.16 दसवाँ, अदिति सोनकर पिता राजेश कुमार सोनकर 92.16 दसवें स्थान पर रहे तो वहीं हायर सेकंडरी स्कूल परीक्षा में खुशबू सोनकर पिता मदन सोनकर कामर्स 87.2  प्रथम, वर्षा साहू पिता अक्षय कुमार साहू कामर्स 85.2द्वितीय, गोपिका ध्रुव पिता डोमन सिंह जीवविज्ञान 85 तृतीय, गरिमा सोनकर पिता मोहन सोनकर कामर्स 84.8चौथा, पायल साहू पिता विजय साहू जीवविज्ञान 83.6 पांचवाँ, तृप्ति बाला बंजारे पिता देवसिंग बंजारे जीवविज्ञान 83.6 पांचवाँ, मानसी सोनकर पिता संतोष प्रसाद गणित 83 छठवाँ, रामेश्वर सोनकर पिता मोहित कुमार सोनकर कला संकाय 82.6सातवाँ, मीनाक्षी देवांगन पिता ओमप्रकाश देवांगन गणित 82.2आठवाँ, रौनक यदु पिता होमेश्वर यदु कला संकाय 81.6 नौवाँ, वैभवी देवांगन पिता दीपक कुमार देवांगन गणित 80.8 प्रतिशत अंक लेकर दसवें स्थान बनाकर विद्यालय की टॉप टेन सूची में स्थान बनाने में सफल रहे। सभी को एक साथ एक मंच पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री छत्रधारी सोनकर ने कहा कि आप सब सभी ने अपने बेहतर परिणाम से विद्यालय को गौरवान्वित किया है। कुछ लोग जिनका अंक कम है उनको निराश  नहीं होना है। उनको निश्चित रूप में पुनर्मूल्यांकन कराना चाहिए। याद रखिए कोई भी परिणाम अंतिम नहीं होता।आने वाले समय में आप प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से  अपने आप को बेहतर प्रस्तुत कर सकते हैं। क्योंकि समय प्रतियोगिता का है। जो लगा रहेगा वह निश्चित ही अपने लक्ष्यों को प्राप्त करेगा।

बच्चों की इस उपलब्धि पर विद्यालय विकास एवं प्रबंध समिति के संरक्षक श्री लखन लाल सोनकर, अध्यक्ष श्री छत्रधारी सोनकर,उपाध्यक्ष श्री गजेंद्र सोनकर, कोषाध्यक्ष श्री देवेंद्र सोनकर, सचिव श्री सूरज सोनकर, सह सचिव श्री सियाराम सोनकर, विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती यशोदा योगी, प्रधान पाठिका श्रीमती भारती वर्मा,बोर्ड प्रभारी  रवि कुमार सोनकर,गौतम जलक्षत्री, दुर्गेश कुमार साहू,रोहित यादव, चेतन सिंह चौहान, गुपेश कुमार साहू ,त्रिलोकी साहू,कैलाश साहू, पुष्पा गुप्ता, लिकेश्वरी साहू सहित समस्त गुरुजनों ने उनके  उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads