*कोसरिया पटेल समाज की नई पहल बच्चो के लिए समर कैंप एवम कैरियर मार्गदर्शन खोरपा में होगा आयोजित* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*कोसरिया पटेल समाज की नई पहल बच्चो के लिए समर कैंप एवम कैरियर मार्गदर्शन खोरपा में होगा आयोजित*

 *कोसरिया पटेल समाज की नई पहल बच्चो के लिए समर कैंप एवम कैरियर मार्गदर्शन खोरपा में होगा आयोजित*


     


अभनपुर -

 छत्तीसगढ़ मरार पटेल समाज कर्मचारी प्रकोष्ठ के तत्वाधान में समर कैंप, बच्चों को मार्गदर्शन हेतु कैरियर गाइडेंस सेमिनार एवं प्रतिभावान बच्चों का सम्मान कार्यक्रम दिनांक- 26 मई 2024 दिन रविवार ग्राम -खोरपा (अभनपुर) में आयोजित की गई है । जिसमें मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में डॉक्टर राजेश डेढ़गवे सर शिक्षाविद एस. एन. अग्रवाल कॉलेज कक्का, गोविंद राम पटेल इंजीनियर संगठनकर्ता, सामाजिक विचारक, प्रबोधक, डेहर लाल पटेल प्रदेश अध्यक्ष कर्मचारी प्रकोष्ठ ,केशव पटेल प्रबंधकारी सदस्य कर्मचारी प्रकोष्ठ विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रायपुर जिला अध्यक्ष ईश्वर पटेल , संरक्षक कर्मचारी प्रकोष्ठ लिलार सिंह पटेल , मनराखन पटेल अध्यक्ष अभनपुर राज , धर्मेंद्र पटेल सचिव अभनपुर राज , मधुसूदन पटेल प्रमुख सलाहकार अभनपुर राज के आतिथ्य में संपन्न होगा । 

सेमिनार में कक्षा 9वी से 12वीं , स्नातक के बच्चे एवं उनके पालक सम्मिलित होंगे तथा 60% से ऊपर सभी बच्चों को इस कार्यक्रम में उड़ान पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा । साथ ही साथ विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित की गई है जिसमें सामान्य ज्ञान रंगोली पेंटिंग क्राफ्टिंग और भी अन्य विधाओं में परिपूर्ण बच्चों के लिए प्रतियोगिता आयोजित की गई है जिसमें भाग लेकर बच्चे समर कैंप का लुफ्त उठा सकते हैं ।

यह सेमिनार कर्मचारी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष खिलावन पटेल तथा जिला कार्यकारिणी रायपुर के नेतृत्व में आयोजित की गई है ।


*उपरोक्त जानकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ  रायपुर के जिला मीडिया प्रभारी श्री नागेंद्र पटेल ने दी है*

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads