*जिले एवं प्रदेश वासियों को अक्षय तृतीया की दी बधाई रुपसिंग साहू* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*जिले एवं प्रदेश वासियों को अक्षय तृतीया की दी बधाई रुपसिंग साहू*

 *जिले एवं प्रदेश वासियों को अक्षय तृतीया की दी बधाई रुपसिंग साहू*





गरियाबंद

रूपसिंग साहू सामाजिक कार्यकर्ता ने जिले एवं प्रदेशवासियों को आज 10 मई को अक्षय तृतीया त्योहार पर बधाई दी देते हुए कहां की अक्षय तृतीया का त्यौहार साल का बेहद खास त्यौहार और शुभ दिन होता है हिंदू धर्म के अनुसार इस दिन हर तरह के मांगलिक कार्य किया जा सकते हैं वह भी बिना शुभ मुहूर्त देखें ऐसा इसलिए क्योंकि इस दिन अबूझ मुहूर्त माना जाता है आप कोई भी शुभ कार्य शादी विवाह मकान वाहन सोना चांदी आदि की खरीदी इस दिन करने पर बहुत अति शुभ माना जाता है अक्षय तृतीया वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तिथि मनाई जाती है इस विशेष दिन पर धन की देवी मां लक्ष्मी और कुबेर की पूजा आराधना की जाती है अक्षय का अर्थ कभी ना खत्म होने वाला होता है यह त्यौहार जीवन में सौभाग्य लाने का प्रतीक है आज के दिन स्नान दान पूजा पाठ करने से साधकों को विशेष लाभ मिलता है जीवन में आ रही समस्याएं दूर हो जाती है धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस विशेष दिन पर भगवान विष्णु की उपासना करने से भी सभी दुख दूर हो जाते हैं और भक्तों की मनोकामना पूरा हो जाता है साथ ही इस दिन शुभ मुहूर्त के साथ अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर अपने सेगे संबंधियों के साथ कुछ खास शुभकामना संदेश के साथ पुनः बहुत-बहुत अक्षय तृतीया की जिले एवं प्रदेशवासियों को बधाई।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads