समर कैंप में विविध विधाओं के साथ बच्चों ने जाना मिट्टी के खिलौने बनाना एवं कठपुतली का खेल - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

समर कैंप में विविध विधाओं के साथ बच्चों ने जाना मिट्टी के खिलौने बनाना एवं कठपुतली का खेल

 समर कैंप में विविध विधाओं के साथ बच्चों ने जाना मिट्टी के खिलौने बनाना एवं कठपुतली का खेल



आरंग

छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग की अभिनव पहल ग्रीष्मकालीन समर कैंप के जीबी अंतर्गत विकास खंड आरंग के विद्यालयों में प्रातः 7:00 से 9:30 तक विविध गतिविधियां आयोजित की जा रही है। कहीं पत्तियों से विविध आकृति बनाना, मिट्टी के खिलौने बनाना, स्पोकन इंग्लिश, रंग भरने की कला, रद्दी पेपर से मुखौटा,विविध आकृति, कठपुतली कला व  कहीं गीत कविता कहानी वाचन की गतिविधियां तथा कंप्यूटर व डिजिटल संसाधनों का उपयोग बच्चों के मन को लुभा रही है, और जागरूक बच्चे इन सृजनात्मक गतिविधियों का लाभ उठा रहे हैं। विकासखंड शिक्षा अधिकारी निहाली प्रसाद कुर्रे के अनुसार भीषण गर्मी को देखते हुए ही इसका समय प्रातः रखा गया है एवं सरकारी विद्यालयों के  बच्चे इसका अच्छा लाभ उठा रहे हैं




 वहीं उन्होंने कहा कि विकासखंड  के प्राथमिक, मिडिल एवं हाई व हायर सेकंडरी विद्यालय आरंग, पीएमश्री विद्यालय,  चंदखुरी राखी, पलोद, भंडारपुरी,  खौली, खोरसी, गोढ़ी, पलोद, कोसरंगी नरदहा,भैसा आदि अधिकांश विद्यालयों से फोटोग्राफ्स, वीडियो प्राप्त हो रहे हैं इन्हें राज्य स्तर पर प्रेषित भी किया जा रहा है तथा समर कैंप में बच्चों की संख्या भी धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है और बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा इससे निखर कर सामने आ रही है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads