उल्लासमयीं वातावरण में मिलेगा असाक्षरों को बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान
उल्लासमयीं वातावरण में मिलेगा असाक्षरों को बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान
अभनपुर -
राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण छत्तीसगढ़ तथा कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देशानुसार व मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं उपाध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर विश्वदीप के मार्गदर्शन , ज़िला नोडल अधिकारी डॉ.कामिनी बावनकर के सहयोग से उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत विकासखंड अभनपुर के चिन्हांकित 39 ग्राम पंचायतों के 47 ग्राम प्रभारी के रूप में शासकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रधानपाठकों को नियुक्त किया गया है जिनके माध्यम से ग्राम के ऐसे व्यक्तियों का सर्वे किया जाना है जो 15 वर्ष से अधिक हो और बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान से वंचित हो ऐसे लोगो की पहचान कर प्रत्येक ग्राम पंचायत में जन चेतना केंद्र अर्थात् उल्लास केन्द्र की स्थापना कर उनके लिए प्रत्येक 10 असाक्षर पर एक स्वयंसेवी शिक्षक नियुक्त कर अनेक गतिविधियों के माध्यम से उल्लास के प्रमुख पाँच घटक पहला बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान दूसरा महत्त्वपूर्ण जीवन कौशल के अन्तर्गत डिजिटल साक्षरता ,वित्तीय ,क़ानूनी,मतदान,पर्यावरण ,तीसरा व्यावसायिक कौशल विकास ,चौथा बुनियादी शिक्षा और पाँचवा सतत शिक्षा प्रदान कर वर्ष में दो बार आकलन किया जाएगा जिसके अंतर्गत डिजिटल साक्षरता, एवं राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय NIOS के द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएँगे साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयंसेवी शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा एवं यदि वे स्वयंसेवी शिक्षक 10वीं या 12 वीं के विद्यार्थी होंगे तो उन्हें बोर्ड परीक्षा में बोनस अंक भी प्रदान किया जाएगा ।चूँकि यह एक जनकल्याणकारी योजना है अत:अधिक से अधिक लोगो इस अभियान से जुड़कर भारत को 100% साक्षर कर देश के विकास में सहयोग प्रदान की अपील किया जाता है । प्रशिक्षण कार्यकम विकासखंड अधिकारी धनेश्वरी साहू ,बीआरसीसी राकेश कुमार साहू के मार्गदर्शन में ब्लॉक अभनपुर नोडल हेमन्त कुमार साहू ,सहायक नोडल दीपक ध्रुवंशी के द्वारा पीपीटी के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया जिसमे सेजेस प्राचार्य नाज़िमा ऐजाज़ ,पवन कुमार गुरूपंच सहित विकासखंड के चयनित प्रधानपाठक एवं शिक्षक उपस्थित हुए ।