मरार समाज के सामाजिक सम्मेलन में पहुंचे विधायक कहा संगठित समाज है मरार समाज
मरार समाज के सामाजिक सम्मेलन में पहुंचे विधायक कहा संगठित समाज है मरार समाज
अभनपुर
रविवार को मरार समाज अभनपुर राज का सामाजिक सम्मेलन रखा गया। जिसमें समाज विकास के विभिन्न मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा परिचर्चा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अभनपुर राज अध्यक्ष मनराखन पटेल ने किया।मुख्य अतिथि इंद्रकुमार साहू विधायक अभनपुर विशेष अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष ईश्वर पटेल ,पुरुषोत्तम पटेल अध्यक्ष बालोद राज , बिशेषर पटेल संरक्षक ,शगुन पटेल अध्यक्ष धमतरी राज, राजकुमार पटेल अध्यक्ष रायपुर राज रहे। विधायक ने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा हमें यह नहीं सोचना है कि समाज ने हमें क्या दिया बल्कि यह सोचना है कि हमने समाज को क्या दिया ?मरार समाज बहुत ही मेहनती और संगठित समाज है।
सर्व समाज के लिए सब्जी भाजी उत्पादन कर पोषक आहार प्रदान करते हैं।जैविक खेती के लिए प्रेरित करते हुए कहा समाज आधुनिकता की ओर बढ़े और शिक्षा व व्यवसाय को बढ़ावा देवें। उन्होंने विकसित भारत की बात कहते हुए आर्थिक सम्पन्नता की ओर बढ़ने की बात कहते हुए मरार समाज की जनहितैषी कार्यो की उन्मुक्त कंठ से सराहना किए।इस मौके पर अभनपुर राज के संयोजक ईश्वर पटेल ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा सामाजिक विकास हेतु समाज को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना होगा तभी समाज का विकास होगा। जब तक समाज आर्थिक ,सामाजिक ,शैक्षणिक एवं राजनीतिक रूप से मजबूत नही होगा तब तक समाज को विकसित समाज नहीं कहा जा सकता।
कार्यक्रम का संचालन धर्मेन्द्र व महेन्द्र कुमार पटेल ने किया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज के लोगों की उपस्थिति व सहभागिता रही।