जल शक्ति अभियान नारी शक्ति से जल शक्ति का द्वितीय चरण का शुभारंभ - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

जल शक्ति अभियान नारी शक्ति से जल शक्ति का द्वितीय चरण का शुभारंभ

 जल शक्ति अभियान नारी शक्ति से जल शक्ति का द्वितीय चरण का शुभारंभ



आरंग

जिला कलेक्टर रायपुर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप सर के मार्गदर्शन में जल शक्ति अभियान अर्थात नारी शक्ति से जल शक्ति अभियान का द्वितीय चरण का शुभारंभ 1 जुलाई सोमवार से होने जा रहा है,




मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आरंग कुमार सिंह लहरे ने बताया कि इस चरण में 26 ग्राम पंचायत शामिल है, इसके अंतर्गत सभी ग्रामों में जल चौपाल, जल वाहिनी दीदियों की सभा का आयोजन ,जल सुरक्षा हेतु शपथ, जल जागरुकता रैली, बैनर एवं दीवार लेखन से प्रचार प्रसार ,जल स्रोतों की साफ सफाई, प्राकृतिक वर्षा जल बहाव क्षेत्र की साफ सफाई, कुवो की साफ सफाई, वृक्षारोपण, वर्षा जल को संचित करने हेतु रिचार्ज पिट का निर्माण, भूमिगत जल संचय हेतु डाइक का निर्माण, जल की गुणवत्ता फ्लोराइड आदि की जांच एवं प्रशिक्षण एवं मृदा में नमी की मात्रा का परीक्षण एवं नालों में जल बहाव की मात्रा का परीक्षण समस्त शासकीय भवनों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की मरम्मत साफ सफाई एवं नवीन निर्माण आदि शामिल है एवं जल संसाधन विभाग, पीएचई एवं अन्य विभागों के समन्वय से क्रियान्वयन होना है तथा इस दिशा में सरपंच, पंचायत सचिव,जल वाहिनी दीदियों एवं जनपद की टीम के द्वारा कार्य भी प्रारंभ हो चुका है तथा यह कार्यक्रम जल है तो कल के संदेश को चरितार्थ करता है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads