वक्ता मंच के ओपन माईक स्पर्धा में कियांश ओझा साल्वे प्रथम प्रतिभागियों की अपील:- "धरती बचाओ- जीवन बचाओ- पर्यावरण बचाओ " - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

वक्ता मंच के ओपन माईक स्पर्धा में कियांश ओझा साल्वे प्रथम प्रतिभागियों की अपील:- "धरती बचाओ- जीवन बचाओ- पर्यावरण बचाओ "

वक्ता मंच के ओपन माईक स्पर्धा में कियांश ओझा साल्वे प्रथम प्रतिभागियों की अपील:-



"धरती बचाओ- जीवन बचाओ- पर्यावरण बचाओ "


रायपुर

 प्रदेश की प्रतिष्ठित सामाजिक व साहित्यिक संस्था " वक्ता मंच " द्वारा कल 9 जून की शाम रायपुर के मेग्नेटो माल स्थित संतोष हाल में ओपन माईक स्पर्धा संपन्न हुई l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता व शायर फजले अब्बास सैफी थे l अध्यक्षता कृषि वैज्ञानिक डॉ घनश्याम साहू ने की l विशिष्ट अतिथि के रूप में समाज सेवी अतल ओम शुक्ला तथा यातायात प्रशिक्षक टी के भोई उपस्थित थे l दूरदर्शन केंद्र रायपुर के सचिन भालेराव एवं आर्ट शिक्षिका अंकुर शुक्ला ने निर्णायक की महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह किया l वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि स्पर्धा में 45 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया l "स्वच्छ हवा नीला आकाश, पर्यावरण का मत करो विनाश" की थीम पर आयोजित इस स्पर्धा में भाषण, एकल अभिनय, कविता, गीत, संगीत, नृत्य, पेंटिंग, फैंसी ड्रेस, गजल व योग की प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रतिभागियों ने पर्यावरण की रक्षा का आव्हान किया l वक्ता मंच के संयोजक शुभम साहू ने स्पर्धा का प्रभावी संचालन किया l स्पर्धा के परिणाम इस प्रकार रहे l

प्रथम:कियांश ओझा साल्वे, द्वितीय: डिगेश्वर साहू, तृतीय: प्रतीक कश्यप, चतुर्थ: मो. हुसैन, अयांश पंतवाने,सूरज प्रकाश, दिलीप टिकरिहा, पंचम:एल बी पांडे, सरस्वती बेनर्जी, अनंत बाजपेयी, षष्ठम: पुजाली पटले, रुद्रनील पाती, वर्तिका बाजपेयी, विवेक भट्ट, शिवानी मैत्रा, सप्तम:संजय देवांगन, अष्टम: कमलेश साहू, लीतिका साहू, नवम:देशना जैन, प्रवीण गुप्ता, दशम: देव मानिकपुरी, ज्योति सोनी एवं रुनाली चक्रवर्ती l इसके अलावा समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये l कार्यक्रम को अतिथियों एवं निर्णायकों ने संबोधित करते हुए कहा कि पृथ्वी की रक्षा के लिये बहुत कम समय उपलब्ध है और अब भी पर्यावरण का विनाश जारी रखा गया तो ग्लोबल वार्मिंग से पैदा हो रही आपदायें इस धरती से जीवन का अस्तित्व ही समाप्त कर सकती है l कार्यक्रम में राजेंद्र ओझा, विनय बोपचे, डॉ मृणालिका ओझा, हेमलाल पटेल, ज्योति शुक्ला, प्रगति पराते, विवेक बेहरा, अरविंद कुमार, जितेंद्र नेताम सहित अनेक प्रबुद्धजन उपस्थित थे l अचानक खराब हुए मौसम के बावजूद इस कार्यक्रम की सफलता के लिये आयोजकों द्वारा विशेष रूप से उपस्थित जन समुदाय के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किये जाने के साथ यह कार्यक्रम संपन्न हुआ l



Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads