योग दिवस में दिखा गजब का उत्साह बरसते पानी में पहुंचे योग करने लोग,जनप्रतिनिधिगण,सीईओ, बीईओ, बीआरसीसी,प्राचार्य,अधिकारियों कर्मचारियों सहित नागरिकों ने किया योग गांव गांव में हुवा योग - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

योग दिवस में दिखा गजब का उत्साह बरसते पानी में पहुंचे योग करने लोग,जनप्रतिनिधिगण,सीईओ, बीईओ, बीआरसीसी,प्राचार्य,अधिकारियों कर्मचारियों सहित नागरिकों ने किया योग गांव गांव में हुवा योग

 योग दिवस में दिखा गजब का उत्साह बरसते पानी में पहुंचे योग करने लोग,जनप्रतिनिधिगण,सीईओ, बीईओ, बीआरसीसी,प्राचार्य,अधिकारियों कर्मचारियों सहित नागरिकों ने किया योग गांव गांव में हुवा योग



आरंग--- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पेंद्र शर्मा के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आरंग कुमार सिंह लहरे के नेतृत्व व बीईओ एन पी कुर्रे तथा बीआरसीसी एम एन वर्मा के मार्गदर्शन में सभी ग्राम पंचायतों एवं मुख्यालय कार्यक्रम अरुंधती देवी उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय आरंग में आयोजित किया गया। इस अवसर पर   योग प्रशिक्षकों ने मुख्यालय कार्यक्रम की शुरुआत ओम के नाद से की  तत्पश्चात पैर, पीठ, छाती एवं दिमाग और शरीर को ऊर्जा देने वाली योगासन जैसे उत्कटासन, वृक्षासन,  सर्वांगासन, भुजंगासन, शशांक आसन, वज्रासन, तितली आसन, मंडूकासन,ग्रीवासन साथ ही प्राणायाम एवं अनुलोम विलोम, भ्रामरी तथा कपालभाति योग भी करवाए गए तथा योग शिक्षकों ने श्वास पर ध्यान केंद्रित करने की बात करते हुए कहा कि योग से शरीर लचीला बनता है तथा पेट के अंगों की सक्रियता के साथ रीड की हड्डी और कंधे मजबूत होते हैं तथा मन मस्तिष्क में उन्नत विचारों के साथ संकल्प शक्ति भी बढ़ती है वहीं इस अवसर पर जनप्रतिनिधि गण भाजपा मंडल अध्यक्ष देवनाथ साहु, जिला मंत्री अभिषेक राजा तंबोली,महामंत्री अशोक चंद्राकर, पार्षद ध्रुव कुमार मिर्धा,जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेंद्र साहू, पार्षद प्रतिनिधि नरेंद्र लोधी ने भी योग किया एवं माननीय प्रधानमंत्री के उस संदेश को याद किया जिसमें योग से असीम शांति एवं जीवन की चुनौतियों का सामना शांति और धैर्य के साथ कर सकने की बात की गई है  वही सीईओ लहरे ने कहा की वर्तमान परिदृश्य में  प्रायः मानव की जीवनशैली तनाव की चपेट में है और इसका सुंदर समाधान योग के द्वारा ही संभव है वही कार्यक्रम  में योग प्रशिक्षक तारकेश्वर डडसेना, अमित अग्रवाल, होरीलाल पटेल, विकास पाठक, मंच संचालन शिक्षक अरविंद वैष्णव सहयोग महेंद्र पटेल, युवराज मिश्रा,रमेश देवांगन की सहभागिता रही तथा कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन विकासखंड शिक्षा अधिकारी निहाली प्रसाद कुर्रे ने करते हुए सबको योग दिवस की शुभकामनाएं दी एवं सभी को पौष्टिक अंकुरित चना मूंग का वितरण किया गया,








 इस अवसर पर विकासखंड स्त्रोत समन्वयक मातली नंदन वर्मा,नायब तहसीलदार सृजल साहू, प्राचार्य हरीश शर्मा, कन्या प्राचार्य सरोजिनी केरकेट्टा,  महिला बाल विकास अधिकारी ऋषि बंजारे,लोकेश्वर साहू, प्रफुल्ल मांझी,हरमन बघेल,अजय ध्रुव,राकेश साहू,संध्या चंद्राकर,आकाश विश्वास शिन्नी मैथ्यूज,,चंद्रकांता सोनी,मधु पटेल, उप अभियंता पोषण साहू एवं सामाजिक संगठन पीपला वेलफेयर फाउंडेशन, कोसल साहित्य कला मंच आरंग के साथ-साथ शिक्षा विभाग, तहसील एवं जनपद प्रशासन, नगर पालिका, स्वास्थ्य विभाग, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, नारी शक्ति, ग्राम सचिव, गणमान्य नागरिक गणों आदि की अच्छी खासी उपस्थिति रही और लोग बरसते पानी में भी योग के प्रति जागरूक नजर आए।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads