आंचलिक खबरे
आँचलिक खबरे
लापरवाही
राजिम नगर पंचायत की खुली पोल,थोड़ी सी बारिस से सड़क मे पानी पानी
शुक्रवार, 21 जून 2024
Edit
राजिम नगर पंचायत की खुली पोल,थोड़ी सी बारिस से सड़क मे पानी पानी
राजिम
बारिस अभी शुरू हीं नहीं हुआ औऱ थोड़े से बारिस से पानी नाली से ऊपर सड़क के ऊपर आने आने लगा, जो राजिम नगर पंचायत के कार्य प्रणाली का पोल खुल गया।
शुक्रवार को हुए हल्के वारिस से राजिम से फिंगेश्वर सड़क मार्ग मे शिवा जी चौक मे सड़क के ऊपर पानी बहने से आवाजही मे लोगो को भारी दिग्गत हुआ साथ हीं राजिम नगर मे हो रहे जनता के हितो को नजर अंदाज करने वाले अधिकारीयों की पोल खुला। अगर अभी हल्की बारिस से राजिम नगर मे यह हाल हैं तो होने वाली बारिस के लिए आखिर नगर पंचायत के अधिकारी द्वारा आखिर क्या तैयारी किया हैं।
Previous article
Next article